सरफराज खान की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मिला बड़ा मौका! अब ऐसा है 15 सदस्यीय दल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सरफराज खान की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मिला बड़ा मौका! अब ऐसा है 15 सदस्यीय दल

Sarfaraz Khan: टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के साथ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. जिसके लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज़ खान को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया जाएगा.

लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय दल में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि अब उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है और बीसीसीआई ,अब सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है.

अपने बल्ले से गदर मचा चुके हैं Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan

गौरतलब है कि सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने इस सीज़न घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से धमाल मचाया है. उन्होंने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी के 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 92.66 की औसत के साथ रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. सरफराज़ खान ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए अपने दावे मज़बूत किए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकता है बड़ा मौका

Sarfaraz Khan

गौरतलब है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर 2 टेस्ट,3 वनडे, और 5टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई ने 2 टेस्ट और 3 वनडे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में टेस्ट टीम के लिए भी जारी की गई लिस्ट में सरफराज़ खान का नाम नहीं है लेकिन बोर्ड उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल कर सकता है ऐसे में टीम इंडिया का अगर कोई खिलाड़ी किसी कारण बाहर होता है तो सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)को प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है.

टेस्ट टीम के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, और नवदीप सैनी

यह भी पढ़ें: 23 सितंबर में चीन का दौरा करेगी टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान, 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाला भी शामिल

IND vs WI Sarfaraz Khan