सूर्यकुमार यादव की वजह से सरफराज के पिता को देखना पड़ा ऐसा दिन, बेटे के डेब्यू पर ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 16 Feb 2024, 04:16 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यूटेंट सरफराज खान के डेब्यू मैच में अहम भूमिका निभाई। मुकाबला शुरू होने से पहले उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिसके बारे में युवा बल्लेबाज के पिता नौशाद खान ने पहले दिन के खत्म होने के बाद बताया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नहीं होते तो आज कहानी कुछ और होती। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....
Suryakumar Yadav की वजह से हुआ ऐसा
सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने बताया कि वह सरफराज खान के डेब्यू मैच में नहीं जाने वाले थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के एक मैसेज की वजह से उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। उन्होंने खुलासा किया,
"शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा क्योंकि मैं बीमार था। मैनें सोचा मैं मुंबई में हू रहूंगा। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने मुझे इसके लिए मनाया और कहा कि सर प्लीज आप जाएं वहां। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। जिंदगी में एक ही बार आता है, उसे अच्छा लगेगा। सूर्या के इस मैसेज से मेरा दिल पिघल गया।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Suryakumar Yadav की वजह से लिया था ऐसा फैसला
सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने खुलासा किया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वजह से ही वो राजकोट पहुंचे थे। इस सिलसिले में उन्होंने बात करते हुए,
"सूर्यकुमार यादव ने कहा मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं। लेकिन विश्वास कीजिए जब मैंने टेस्ट पदार्पण किया (पिछले साल मार्च में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और मुझे मेरी टेस्ट कैप मिल रही थी तो मेरे पिता और मां मेरे पीछे खड़े थे। और यह लम्हा बेहद खास था। यह लम्हे बार-बार नहीं आते। इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जरूर जाओ।"
डेब्यू मैच में मचाई तबाही
सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बल्ले से तबाही मचा दी। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि, इसको वह शकत में तब्दील करने से चूक गए। सरफराज खान ने 66 गेंदों में 62 रन बनाए। रवींद्र जडेजा के गलत कॉल की वजह से वह मार्क वुड के हाथों रन आउट हो गए। बता दें कि सरफराज खान को उनकी डेब्यू कैप पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने सौंपी थी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर