Musheer Khan: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को राजकोट में डेब्यू करने का मौका मिला. सफराज ने तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ की गई. वहीं अब उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक जड़ सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
रणजी में गरजा Musheer Khan का बल्ला
रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और बड़ौदा (Mumbai vs Baroda) के बीच शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी, मुंबई में खेला जा रहा हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 33 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. भूपेन लालवानी (19) और कप्तान रहाणे (3) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
लेकिन, मध्य क्रम में नबर-3 पर बलल्लेबाजी करने आए सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने बड़े भाई की तरह अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए. उन्होंने बड़ौदा के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने पहला शतक ठोक दिया. उन्होंने 181 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. बता दें कि खबर लिखे जाने तक मुशीर अपने दोहरे शतक से सिर्फ 17 रन दूर हैं. उन्होंने 183 रन बना लिए हैं.
मुशीर खान ने बचाई कप्तान रहाणे की लाज
मुंबई की टीम ने 142 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लगभग आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन, मुशीर खान (Musheer Khan) कान विपक्षी टीम के सामने डटे रहे. दूसरे छोर से एक बाद एक विकेट गिरते चले गए. लेकिन दूसरे एंड से मुशीर 22 गज की पिच पर अपना खूंटा गाड़ कर खड़े. उनका का विकेट लेने के लिए बड़ौदा के गेंदबाजों ने ऐडी चोटी का जोर लगा दिया. मगर मुशीर ने अपना विकेट नहीं गंवाया. उनकी 183 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने 125 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं और मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: ‘बहाना बनाकर ये सब…’, ईशान-हार्दिक समेत इन 3 खिलाड़ियों पर भड़के इरफान पठान, चोट की आड़ में कर रहे साजिश की खोली पोल