भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले मुकाबले के दौरान उनके चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें बीच सीरीज टीम का साथ छोड़ना पड़ा। वह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवर कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है जो भारतीय टीम में रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की जगह लेने की काबिलियत रखता है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खूब रंग जमाया है।
टीम इंडिया से Ravindra Jadeja की छुट्टी लेने आया खतरनाक ऑलराउंडर
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों का हिस्सा थे। लेकिन पहले मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने हैमस्ट्रिंग की समस्या बताई। इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जड्डू की जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी।
इसलिए रवींद्र जडेजा को अचानक दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया और अब उनके सीरीज के बाकी मैचों में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। जहां एक तरफ फैंस रवींद्र जडेजा की वापसी की दुआ मांग रहे हैं, वहीं अंडर-19 टीम के खतरनाक ऑलराउंडर मुशीर खान (Ravindra Jadeja) ने अपनी काबिलियत साबित कर उनकी जगह के लिए दावा ठोक दिया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया धमाल
दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इसमें मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। सरफराज खान ने चार मुकाबलों की चार पारियों में 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 81.25 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है।
बात की जाए मुशीर खान के गेंदबाजी में प्रदर्शन की तो उन्होंने तीन पारियों में गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटकाई है। मुशीर खान के इस प्रदर्शन के बाद ही दावा किया जा रहा है कि उन्हें वह टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं। उनको रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बेस्ट रिप्लेसमेंट बताया मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां