सारी जिंदगी सिर्फ टेस्ट खेलता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, वनडे-T20 में आते ही खुल जाती है पोल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सारी जिंदगी सिर्फ टेस्ट खेलता रह जाएगा ये Team India का खिलाड़ी, वनडे-T20 में आते ही खुल जाती है पोल

Team India: चेतेश्वर पुजारा, नील वैग्नर, जस्टिन लैंगर, डीन एल्गर ये कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तो अपार सफलता पाई और इस फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी बने लेकिन इन खिलाड़ियों को जब भी सीमित ओवर की क्रिकेट खेलने का मौका मिला तो ये उसमें सफल नहीं हो सके. भारतीय टीम (Team India) में भी एक ऐसा युवा खिलाड़ी है जो रेड बॉल में शानदार खेल दिखाता है लेकिन वॉइट बॉल क्रिकेट में उसकी चमक फिकी पड़ जाती है. इससे अंदाजा लगता है कि वनडे या टी 20 में उसका करियर लंबा न हो.

Team India के लिए सिर्फ टेस्ट खेलेगा

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

भारतीय टीम (Team India) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने डेब्यू किया था. पिछले 3-4 साल में सरफराज का घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी मैचों में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. सरफराज ने 47 प्रथम श्रेणी मैचों की 70 पारियों में 68.74 की बेहतरीन औसत है 4056 रन बनाए हैं.

इस दौरान एक तिहरा शतक जड़ते हुए उन्होंने 14 शतक लगाए हैं. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका मिला और उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 62 और 68 रन की पारी खेल अपनी क्षमता साबित कर दी लेकिन यही बल्लेबाज जब वनडे और टी 20 खेलता है तो उसका रिकॉर्ड निराशाजनक है.

वनडे और टी 20 में है फ्लॉप

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

सरफराज (Sarfaraz Khan) टेस्ट फॉर्मेट के तो धाकड़ खिलाड़ी हैं लेकिन जब वनडे और टी 20 फॉर्मेट में उनके आंकड़ों पर गौर करते हैं तो पाते हैं कि इस फॉर्मेट में उनकी वैसी धमक नहीं है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट के 37 प्रथम श्रेणी मैचों की 27 पारियों में महज 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक आए हैं. वहीं 96 टी 20 मैचों की 74 पारियों में 22.41 की औसत से वे 1188 रन बना सके हैं. IPL के 50 मैचों की 37 पारियों में वे 585 रन बनाए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि वे वनडे और टी 20 के बल्लेबाज नहीं हैं और शायद ही इन दोनों फॉर्मेट में उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिले.

गांगुली ने भी कही थी ये बात

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट के बेहतर खिलाड़ी हैं. ये बयान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में तब दिया था जब उनसे पूछा गया कि सरफराज को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले क्यों रिलीज कर दिया.

गांगुली का बयान भी ये स्पष्ट करता है कि सरफराज का टेस्ट करियर तो उज्जवल है लेकिन वनडे और टी 20 में उन्हें परेशानी होगी. हालांकि भविष्य किसी ने नहीं देखा है. हो सकता है खान समय के साथ अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव कर सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी कमाल दिखाएं.

ये भी पढे़ं- 22 विकेट, 428 रन, रणजी ट्रॉफी से मिला भारत को दूसरा हार्दिक पंड्या, अजीत अगरकर अगली सीरीज में देंगे मौका!

ये भी पढ़ें- “मुझे बाहर कर देते लेकिन”, 100वें टेस्ट से पहले आर अश्विन का धमाकेदार खुलासा, बताया कैसे बचा डूबता करियर

Sourav Ganguly team india Sarfaraz Khan