रोहित शर्मा की धमकी ने बचाई सरफराज खान की जान, LIVE मैच में बड़ा हादसा होने से टला, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma की धमकी ने बचाई सरफराज खान की जान, LIVE मैच में बड़ा हादसा होने से टला, वायरल हुआ VIDEO

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की। पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी विपक्षी टीम पर हावी रहे। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी सरफराज खान के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की डांट की वजह से वह गंभीर रूप से चोटिल होने से बच गए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सरफराज खान के लिए काम आई Rohit Sharma की डांट

sarfaraz khan

दरअसल, धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान गंभीर रूप से घायल होने वाले थे। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की डांट के कारण वह इस हादसे से बच गए। हुआ ये कि मैच के तीसरे दिन कप्तान ने सरफराज खान को सिली प्वाइंट पर फील्डिंग के लिए लगाया। वहीं, इंग्लैंड की पारी का 38वां ओवर कुलदीप यादव लेकर आए।

ओवर की तीसरी गेंद शोएब बशीर ने जोरदार शॉट जड़ा। जिसके बाद गेंदबाज सीधा जाकर सरफराज खान के सिर पर जा लगी। हालांकि, इस बीच अच्छी बात यह रही कि भारतीय फील्डर ने उस समय हेलमेट पहना हुआ था और वह इंजरी से बच गया। लेकिन अगर उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया होता तो मैदान पर एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

हेलमेट ना पहनने के लिए Rohit Sharma ने लगाई थी फटकार 

publive-image

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने सरफराज खान को हेलमेट नहीं पहनने के लिए फटकार लगाई थी। इंग्लैंड की पारी के दौरान वह बिना हेलमेट और पैड पहनकर सिली प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। ऐसे में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कि उनपर नजर पड़ी तो उन्होंने सरफराज खान को फटकार लगाते हुए कहा कि “ज्यादा हीरो मत बन. जब उस जगह पर फील्डिंग कर रहे हो तो कोई रिस्क मत लो।” इसके बाद उन्हें हेलमेट दिया गया। व

हीं, पांचवें टेस्ट मैच में वह हेलमेट पहनकर क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर उतरे। इसके साथ ही आपको बता दें कि सरफराज खान ने इस सीरीज में टेस्ट की पांच पारियों में 3 अर्धशतक के साथ 200 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng Sarfaraz Khan