''मीडिया ने इसे हीरो बनाया'', सरफराज ने भारत को दिया धोखा, शून्य पर आउट होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sarfaraz Khan चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर हुए आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगा दी क्लास 

Sarfaraz Khan: रांची में खेले जा रहा चौथे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा. शानदार शुरुआत मिलने के बाद भी भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

बता दें कि  84 रनों पर भारत का 1 विकेट था. 120 रनों तक आते-आते 4 भारतीय बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए. वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से बड़ी उम्मीदें थी कि भारत को मैच जीतकर वापस लौटेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और सरफराज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर बुरी तरह से भड़क गए और जमकर ट्रोल किया.

Sarfaraz Khan गोल्डन डग का हुए शिकार

publive-image Sarfaraz Khan

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में फैंस की निगाहें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के प्रदर्शन पर टीकी हुई हैं. उन्होंने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ जमकर तारीफे लूटी थी. लेकिन, उनकी असली बल्लेबाजी का इम्तिहान रांची की टर्निंग पिच पर स्कोर चेज करते हुए होना था. जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी हुई थी तो सरफराज भारतीय टीम की उम्मीद की किरण बनकर मैदान में आए. लेकिन, शोएब बशीर की पहली गेंद पर ही सरफराज शून्य पर कैच आउट हो गए. जहां से टीम इंडिया और मुसीबत में घिर गई.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने युवा बल्लेबाज को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक यूजर ने लिखा, ''सरफराज खान का जितना पीआर एक ग्रुप ने किया था उतना को डॉन ब्रैडमैन भी नहीं बना रखा थाय वास्तव में ये 2 कौड़ी का खिलाड़ी है, रोड जैसी पिच में 2 हाफ सेंचुरी बना के इसको सचिन से तुलना करने लगे''. फैंस लगातर युवा खिलाड़ी पर मीम्स और अपने रिएक्शन के जरिए गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई जमकर खिल्ली

https://twitter.com/imsachin_20/status/1762008495032070306

https://twitter.com/Rituraj22x/status/1762008442951422101

https://twitter.com/Dirtypo87473742/status/1762007844906582078

https://twitter.com/indiantweeter/status/1762007781069193298

https://twitter.com/shailenderdagar/status/1762007527644934632

यह भी पढ़े: ”उसने अहम किरदार निभाया”, सहवाग ने सरफराज-जायसवाल नहीं बल्कि इस प्लेयर के किए गुणगान, तारीफ में कही दिलचस्प बात

indian cricket team Ind vs Eng Sarfaraz Khan