सरफराज खान (Sarfaraz Khan) एक लंबे समय से टीम इंडिया में एंट्री के सपने देख रहे हैं। ऐसे में उनकी यह इच्छा जल्द ही साकार होती हुई नजर आ रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम आगामी महीने दिसंबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का दौरा करने वाली है.
जिसका हिस्सा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी होने वाले हैं. हालांकि उससे कुछ दिन पहले इंडिया ए टीम भी बांग्लादेश जा रही है. जिसके लिए बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही दल की घोषणा कर सकता है. जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को शामिल किया जा सकता है.
इंडिया ए के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे चेतेश्वर पुजारा
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इंडिया ए के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. बता दें कि 20 नवंबर को इंडिया ए बांग्लादेश के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दौरा करने जा रही है. जिसके लिए बीसीसीआई को अभी भी टीम की घोषणा करना बाकी है.
वहीं अब ऐसा प्रतीत किया जा रहा है कि बीसीसीआई इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को बतौर कप्तान चुन सकती है. जोकि कहीं ना कहीं ठीक भी है. क्योंकि पुजारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मुख्य टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में अगर वह इंडिया ए के साथ वहां जाएंगे तो उन्हें (Cheteshwar Pujara) वहां की पिच को समझने का मौका मिलेगा.
उमेश यादव और Sarfaraz Khan भी होंगे इस टीम का हिस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमेश यादव और घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचाने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan)भी बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया ए का हिस्सा होंगे.
उमेश ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में खेला था. इसके अलावा अगर बात करें उनके आंकड़ों की तो, उमेश ने अब तक 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.8 के औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 158 विकेट झटके हैं.
वहीं दूसरी ओर सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला भी घरेलू क्रिकेट में इस बार जमकर बोला है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022 में 9 पारियों में 122.75 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 982 रन जड़े हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
यह भी पढ़े: VIDEO: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, तो भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने खेला अनोखा फुटबॉल मैच