क्या बर्बाद हो गया Sarfaraz Khan का टेस्ट करियर?, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने कर दिया साफ
Published - 24 May 2025, 04:07 PM | Updated - 24 May 2025, 04:08 PM

Table of Contents
Sarfaraz Khan: बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन टीम में अपनी ताबड़तोड बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। हाल ही में खिलाड़ी अपने 10 किलो वजन कम करने को लेकर सुर्खियों में आया था। लेकिन अब उन्हें इंडियन स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है।
क्या बर्बाद हो गया Sarfaraz Khan का टेस्ट करियर?

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा अगले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का आगाज 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होने वाला है। जिसके लिए स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। जिसमें सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया है। वो टीम इंडिया की पिछली सीरीज, जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई थी। उसमें स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें स्क्वॉड में भी नहीं चुना गया है। जबकि खिलाड़ी हाल ही में अपना वजन घटाकर सुर्खियां बटोरी थीं।
Sarfaraz Khan ने किया 10 किलो वजन कम
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका न मिलने और आईपीएल 2025 का हिस्सा न बनने के बाद सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी और लय के लिए फिटनेस पर ध्यान दिया है। उन्होंने विराट कोहली के मंत्र को अपनाया और फिटनेस के लिए वजन को कम किया। स्टार स्पोर्ट्स के एक इंटरव्यू में सरफराज खान ने वजन कम करने को लेकर कहा है कि फिटनेस से काफी फर्क पड़ता है।
इससे एनर्जी हाई रहती है और फुटवर्क भी तेज हो जाता है, जिससे खेल पर काफी असर पड़ता है। विराट कोहली इसके उदाहरण हैं और वो उन्हें ही फॉलो करते हैं। इसलिए खाली समय में फिटनेस पर काम किया और 10 किलो तक वजन कम किया। इस तरह उन्होंने एक नया अवतार लिया। गेंदबाज ने बताया कि वो रोज 300-400 गेंद स्विंग बॉल का भी प्रैक्टिस करते हैं। इसके लिए घर पर खास इंतजाम भी किया है।
Sarfaraz Khan ने इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन कुछ अच्छी पारियों के बाद खिलाड़ी की परफॉर्मेंस में काफी गिरावट आई है। टीम इंडिया में मौके मिलने पर सरफराज खान ने कहा कि टीम में मौके मिलते रहते हैं, बस आपको लगातार उसके लिए लगातार मेहनत करते रहना होता है। खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अब 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। जिसमें एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी शामिल है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ से जाएगी वनडे की भी कप्तानी