दुनिया का हर खिलाड़ी भारत की टी20 लीग आईपीएल (IPL) में खेलने का सपना देखता है। इसमें कई खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर खूब नाम कमाया है। आईपीएल ने क्रिकेट जगत कोई धाकड़ खिलाड़ी खोज कर दिए हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी आईपीएल के मंच पर बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। लेकिन जब भी अपनी राष्ट्रीय टीम (Team India) के लिए प्रदर्शन करने की बात आती है तो यह खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंकता नजर आता है।
सिर्फ अपने देश के लिए खेलता है IPL का यह फ्लॉप खिलाड़ी
मालूम हो कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली है। भारत की सरजमीं पर हुई इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है। इसी बीच एक युवा खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि भले ही वह आईपीएल का फ्लॉप खिलाड़ी है, लेकिन अपनी राष्ट्रीय टीम को जीत दिलाने के लिए वह पूरी ताकत लगा सकता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 26 साल के बल्लेबाज सरफराज खान हैं। इंग्लैंड के धुरंधरों के खिलाफ वह कमाल के रहे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Team India की बना ढाल
दरअसल, जब भारत (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ संघर्ष कर रहा था, तब सरफराज खान टीम की ढाल साबित हुए। उन्होंने मध्यक्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूती दी। टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीन मुकाबलों की पांच पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले। राजकोट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि धर्मशाला टेस्ट मैच में भी सरफराज खान ने फिफ्टी ठोकी। उनके इस जुझारू प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन और फैंस को काफी प्रभावित किया है।
IPL में रहे फ्लॉप
भारतीय टीम के लिए सरफराज खान का प्रदर्शन शानदार रहा। लेकिन आईपीएल के मंच पर जब भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला तो वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने अब तक 50 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरण उनके बल्ले से 22.5 की औसत से 585 रन ही निकल सके हैं। सरफराज खान ने आईपीएल में एक ही अर्धशतक जड़ा है। इन आंकड़ों के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि सरफराज खान भले ही आईपीएल के फ्लॉप खिलाड़ी हों, लेकिन वह टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां