4,4,4,4,4..., सरफराज खान ने अंग्रेजी गेंदबाजों का बनाया भूत, 1-1 की ली रिमांड, तूफानी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sarfaraz khan smashed 96 runs against england lions

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए जैसे फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर गरजा है। अपने इस प्रदर्शन की वजह से सरफराज खान भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत पाने में कामयाब हुए हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने (Sarfaraz Khan) इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई कर धमाल मचा दिया। अहमदाबाद के मैदान पर सरफराज खान की तूफ़ानी पारी देखने को मिली।

Sarfaraz Khan ने की अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई

Sarfaraz Khan

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 25 जनवरी से दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले भारत की ए टीम का सामना इंग्लैंड लायन्स से हो रहा है। 12 जनवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

इसमें अब तक भारतीय खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ए ने शानदार गेंदबाजी-बल्लेबाजी किया और इंग्लैंड लायंस पर हावी रही। हालांकि, इस बीच 26 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल भारत ए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

शतक से चूके Sarfaraz Khan

Sarfaraz KHan (2)

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरे। लेकिन इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 110 गेंदों में 96 रन बनाए। जैक कर्सन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन वापिस भेजा। सरफराज खान ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जमाया। इसके अलावा उनकी केएस भरत के साथ 121 रन की बड़ी साझेदारी भी हुई। सरफराज खान की इस पारी की मदद से भारत ए टीम 340 से ज्यादा का स्कोर बना सकी।

Sarfaraz Khan के अलावा इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल 

Rajat Patidar

गौरतलब है कि इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के अलावा युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का बल्ला भी जमकर गरजा। उन्होंने भी मेहमान टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। इस दौरान उन्होंने 131 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, वह 141 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लायन्स 51.1 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई थी। न्यूज़ लिखे जाने तक इसके जवाब में टीम इंडिया 75.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 383 रन बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team Sarfaraz Khan Ranji trophy 2024