भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शुरूआत फरवरी-मार्च के महीने से होने वाली है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम के नजरिए से बहुत अहम होने वाली है। भारत के लिए यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। इसी कड़ी में इस श्रृंखला के लिए चयनकर्तोओं ने शुरू के दो मैचो के लिए टीम इंडिया के दमदार खिलाड़ियों का चयन किया है। वहीं 17 सदस्यीय दल में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को शामिल नही किया गया है। हालांकि, सरफराज को इस सीरीज में इस खिलाड़ी की जगह शामिल किया जा सकता है।
Sarfaraz Khan को मिलेगा मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला का आज यानि 18 जनवरी से आगाज होने वाला है। लेकिन, इस सीरीज में भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए है। ऐसे में श्रेयस के अनफिट होने ने से इस सीरीज में रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। हालांकि, उनकी चोट थोड़ी गंभीर मानी जा रही है।
यह कहना मुश्किल होगा कि, अय्यर कंगारू टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। ऐसे में रणजी ट्रॉफी में तबाही मचाने वाले 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टेस्ट टीम की 17 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है। वहीं बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका दे सकती है।
Sarfaraz Khan का शानदार घरेलू रिकॉर्ड
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस समय अपने करियर की शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने रणजी क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बवाल मचा के रख रखा है। उनके सामने विरोधी टीम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आ रहे है। रणजी की पिछली 10 पारियों की बात करें तो सरफराज के बल्ले से 1364 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक और दो शतकीय पारी निकली हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले ही सीजन में सरफराज अपनी बल्लेबाजी के बाद चर्चा में आए थे।