सरफराज खान की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे रवाना

Published - 04 Dec 2023, 09:46 AM

Sarfaraz Khan की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे रवाना

Sarfaraz Khan: टीम इंडिया अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरा करने जा रही है. जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कई यवा खिलाड़ियों को पहली बार विदेशी दौरे पर जाने का मौका मिला है. जबकि कई प्लेयर्स की टीम में वापसी हुई. वहीं लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल किए जाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी इस टूर के लिए स्क्वाड़ में शामिल किया गया है.

Sarfaraz Khan पर चयनकर्ताओं ने दिखाया भरोसा

Sarfaraz Khan

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के घरेलू क्रिकेट में आकंड़े बेहद शानदार है. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्हें लंबे समय से नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल किए जाने की मांग की जारी है. हालांकि उन्हें टीम इंडिया में तो नहीं लेकिन भारत ए (India A tour of South Africa, 2023-24) के लिए चुन लिया गया है.

भारत ए की टीम को भी अगले महीने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है. जहां 3 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहले मैच 11 दिसबंर को खेला जाएगा. जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) खान बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. अगर उन्होंने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया तो उनके लिए नेशनल क्रिकेट टीम के दरवाजे खुल सकते हैं.

जल्द ही टीम इंडिया में खत्म होगा डेब्यू का इंतजार

Sarfaraz Khan

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अभी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार करना पड़ रहा है. सरफराज ने रेड बॉल से काफी रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में एक नहीं कई बार सबसे अधिक रन बनाने का करिश्मा कर चुके हैं. सुनील गावस्कर से लकर कई अन्य खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की मांग कर चुके हैं. मगर इस देरी के पीछे बीसीसीआई उनका आर्चन को दोषी ठहराया था. सरफराज का मैदान व्यवहार अच्छा नहीं है.

हालांकि आपको बता दें अगर वह अफ्रीका दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन करने पर सफल रहे तो आगे किए उनके रास्ते खुल सकते है और इंतजार की घड़ियां खत्म हो सकती है. रणजी ट्रॉफी 2022-23 उन्होंने 6 मैच की 9 पारियों में 92.66 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं. वहीं उनके घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 74.14 की औसत के साथ 3559 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट A की बात करें तो उन्होंने 35.86 की औसत के साथ 538 रन बनाए हैं. इसके अलावा 88 टी-20 मैच में घातक बल्लेबाज़ ने 22.48 की औसत के साथ 1124 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 13 शतक जड़े हैं तो लिस्ट A में सरफराज़ के नाम 2 शतक दर्ज हैं.

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन*, देवदत्त पडिक्कल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, केएस भरत (कप्तान विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विद्वथ कावेरप्पा और तुषार देशपांडे.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह हड़पने आए ये 3 खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिग्गज को करेंगे रिप्लेस!

Tagged:

Sarfaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.