6,6,6,6,6... सरफराज खान ने उतारा अंग्रेज गेंदबाजों का भूत, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
6,6,6,6,6... Sarfaraz Khan ने उतारा अंग्रेज गेंदबाजों का भूत, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

Sarfaraz Khan: घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया में चयन के लिए नजरअंदाज किया जाता है. ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि पिछले काफी समय से खिलाड़ी के साथ ऐसा ही व्यवहार हो रहा है. लेकिन ढेरों रन बनाने वाले सरफराज ने भी हार नहीं मानी है.

मुंबई के इस खिलाड़ी ने एक बार फिर तूफानी शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पैश कि है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 89 गेंदों में शतक लगाया है.

Sarfaraz Khan ने तूफानी शतक लगाया

Sarfaraz KHan (2)

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, दूसरे अनऑफिशियल मैच में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस (IND vs ENG) आमने-सामने हैं. इस मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ले से तूफान देखने को मिला.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 89 गेंदों में शतक लगाया है. आपको बता दें कि मुंबई के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भी शानदार पारी खेली थी. इस मैच की दूसरी पारी में सरफराज ने 67 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए.

सरफराज तूफानी पारी खेल रहे हैं

Sarfaraz KHan (2)

लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इंग्लैंड के खिलाफ शतक नहीं लगा सके. लेकिन दूसरे मैच में ये कमी भी पूरी हो गई. मुंबई के इस खिलाड़ी की पारी की बात करें तो उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 84 गेंदों में 11 चोक और 4 छक्कों की मदद से 115 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद शतक लगाया . आपको बता दें कि ये पारी तब आई जब भारत ने 22 रन के अंदर 4 विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए थे.

देवदत्त पडिक्कल और अभिमन्यु ईश्वरन के आउट होने के बाद भारत की रन गति पर ब्रेक लग गया. लेकिन सरफराज की तूफानी पारी ने रनों पर अंकुश नहीं लगने दिया. अगर इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ स्कोर की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए. इसके बाद खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. इस तरह भारत ने 158 रनों की बढ़त ले ली है.

ऐसा रहा है Sarfaraz Khan का करियर

इसके अलावा अगर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के करियर की बात करें तो उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 68.2 की औसत और 69.6 की स्ट्राइक रेट से 3751 रन बनाए हैं. वहीं इस युवा बल्लेबाज ने 37 लिस्ट-ए मैचों में 34.9 की औसत और 94.2 की स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 96 टी20 मैचों में 22.4 की औसत और 128.3 की स्ट्राइक रेट से 1188 रन बनाए हैं. वहीं, सरफराज ने 50 आईपीएल मैचों में 22.5 की औसत और 130.6 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल के 50 मैच भी खेले हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, अब ये खिलाड़ी हुआ कोविड-19 का शिकार, टीम की बढ़ी मुश्किलें

india a vs england lions