सरफराज खान ने रोहित-विराट के खिलाफ मचाई तबाही, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sarfaraz Khan ने रोहित-विराट के खिलाफ मचाई तबाही, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

Sarfaraz Khan:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20, वनडे के बाद अब 2 मैच की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी, जिसका आगाज़ 26 दिसंबर से किया जाएगा. ये सीरीज़ टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. क्योंकि भारत साउथ अफ्रीका में आजतक टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सका है. टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले भारत और भारत A के बीच अभ्यास टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में  भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह तलाश रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने तूफानी पारी खेलकर शतक जमा दिया.

Sarfaraz Khan ने जमाया शतक

Sarfaraz KHan (2)

दरअअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा जूनियर खिलाड़ी भी नज़र आएंगे. टीम का ज़िम्मा रोहित शर्मा को दिया गया है. हालांकि टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले इंडिया A और इंडिया के बीच मैच खेला गया. इस मैच मे इंडिया की ओऱ से रोहित और विराट ने हिस्सा लिया, जबकि इंडिया A से सरफराज़ खान के अलावा अन्य जूनियर खिलाड़ियों ने खेला. सरफराज़ खान ने 3 दिन के टेस्ट मैच को टी-20 बना दिया. उन्होंने 61 गेंद में ही शतक पूरा कर लिया. अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है.

साउथ अफ्रीका A के खिलाफ भी खेल चुके हैं अहम पारी

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

इससे पहले सरफराज़ साउथ अफ्रीका A के खिलाफ भी अपना तेवर दिखा चुके हैं. उन्होंने इंडिया A की ओर से खेलते हुए 85 गेंद में 68 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में 7 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल है. वे घरेलू क्रिकेट में पिछले कुष वर्षो से कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने लगभग 92 की औसत के साथ रन कूटे थे, बावजूद इसके उन्हें अभी तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है.

अब तक ऐसा रहा है घरेलू करियर

Sarfaraz Khan

भारत के लिए 41 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 71.70 की औसत के साथ 3657 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट A मैच में उनके नाम 34.94 की औसत के साथ 629 रन हैं. वहीं 96 टी-20 मैच में खान ने 22.41 की औसत के साथ 1188 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!

यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान

Virat Kohli Rohit Sharma IND VS SA Sarfaraz Khan