Sarfaraz Khan का ईरानी कप में धमाल, ऋतुराज की टीम के खिलाफ उगले रन, इतनी गेंदों में ठोका शतक

Published - 02 Oct 2024, 07:50 AM | Updated - 02 Oct 2024, 07:51 AM

Sarfaraz Khan

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने ईरानी कप 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 15वां शतक भी पूरा कर लिया। इसी के साथ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी उपयोगिता और बल्ले की काबिलियत को साबित करने मे भी कामयाब रहे।

Sarfaraz Khan के बल्ले ने काटा गदर

1 अक्टूबर से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड ने पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई को न्योता दिया, जिसके बाद उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। इस बीच युवा बल्लेबाज सरफराज खान का बल्ला भी जमकर गरजा।

Sarfaraz Khan ने जड़ा तूफ़ानी शतक

रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने शतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। सरफराज खान ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ की टीम उनका विकेट लेने की नाकाम कोशिश करती नजर आई। सरफराज खान की धमाकेदार पारी ने मुंबई के स्कोरबोर्ड पर 350 से भी ज्यादा रन लगा दिए। बहरहाल, इसमें अजिंक्य रहाणे और श्रेयस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों ने दबाव में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और मुंबई को मैच में बनाए रखा, जबकि एक समय पर टीम का स्कोर 37/3 था।

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिलना खेलने का मौका

गौरतलब यह है कि सरफराज खान का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ था। लेकिन उन्हें पहले मुकाबले में बेंच गर्म करना पड़ा। केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली जैसे धुरंधरों की वापसी के बाद उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट गया। इसके बाद बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज को ईरानी कप 2024 खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया। बता दें कि सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। तीन टेस्ट मैच में उन्होंने 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से दिग्गज ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन में CSK हर हाल में खरीदेगी ये विकेटकीपर, MS Dhoni का होगा रिप्लेसमेंट, जड़ा चुका दोहरा शतक

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर