6,6,6,4,4,4... सरफराज खान ने बजाई इंग्लैंड की ईंट से ईंट, पहले टेस्ट में ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी, अब टीम इंडिया में एंट्री हुई कंफर्म!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sarfaraz Khan ने बजाई इंग्लैंड की ईंट से ईंट, दूसरे टेस्ट में ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी, अब टीम इंडिया में एंट्री हुई कंफर्म!

Sarfaraz Khan: भारतीय बल्लेबाज सरफाराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी शानदार बल्लेबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग भारत से नहीं बल्कि अब पाकिस्तान से भी उठने लगी है. दुनिया से सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पिछले दिनों कहा था कि सरफराज जैसे टैलेंटेड प्लेयर को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका देना चाहिए.

हालंकि, उन्हें सीनियर इंग्लिश टीम के खिलाफ अवसर तो नहीं मिला. लेकिन, सरफराज ने इंग्लैंड लॉयन्स (England Lions) के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में धमाकेदार बैटिंग कर चयनकर्ताओं को एक बार फिर सचेत कर दिया है.

इंग्लैंड ए के खिलाफ Sarfaraz Khan का गर्जा बल्ला

publive-image Sarfaraz Khan

इंग्लैड ए की टीम भारत के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की दूसरी पारी में सरफाराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स (England Lions) के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 67 गेंदों में 55 रन ठोक डाले. उन्होंने इस पारी में 40 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बटौरे. हालांकि, पहली पारी में सरफराज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन पर आउट हो गए.

इग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में नहीं मिली जगह

publive-image

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आरंभ होने जा रहा है. जिसके शुरुआती 2 मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन, सरफाराज खान (Sarfaraz Khan) को इन दोनों मैचों के लिए नहीं चुना.

हो सकता है कि उनके द्वारा अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेली गई शानदार पारी के आधार पर आगामी 3 टेस्ट में उनका सिलेक्शन हो जाए. चूंकि,सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग कर चुके हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सरफराज का इग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने को मिला या नहीं?

यह भी पढ़ेटीम इंडिया में दादागिरी दिखाकर खेलते हैं ये 3 खिलाड़ी, चयनकर्ताओं को भी अपने आगे कुछ नहीं समझते

indian cricket team england lions Sarfaraz Khan