IND vs ENG 5वें टेस्ट के बाद सरफराज खान को सरेआम मांगनी पड़ी माफी, इस हरकत से पूरी दुनिया में हुए शर्मिंदा

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ENG 5वें टेस्ट के बाद Sarfaraz Khan को सरेआम मांगनी पड़ी माफी, इस हरकत से पूरी दुनिया में हुए शर्मिंदा

Sarfaraz Khan: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में ज्यादा सीनियर खिलाड़ी नहीं थे. इनमें विराट कोहली, राहुल और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया, जिनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा.

इसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan)का नाम भी शामिल है, जिनका इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और भारत सीरीज जीतने में भी सफल रहा था. लेकिन मैच में सरफराज से एक बड़ी गलती भी हो गई. ये गलती इतनी गंभीर हो गई कि वो माफ़ी मांगने तक पहुंच गए. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Sarfaraz Khan ने पांचवें मैच में ये गलती की

sarfaraz khan

दरअसल, पांचवें टेस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चाय काल के बाद मैदान पर लौटे और एक अजीब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. मुंबई का यह बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन फिर जैसे ही वह वापस आये, उन्होंने एक साधारण कट शॉट खेला और मानो गेंद को स्लिप में खड़े खिलाड़ी की ओर फेक दिया.

सरफराज की इस गलती से दिग्गज सुनील गावस्कर काफी नाराज हो गए और कमेंट्री करते समय उनकी इस गलती पर खरी-खोटी भी सुनाई दी. गावस्कर का मानना था कि ऐसा शॉट खेलने कि कोई जरूरत नहीं थी. ऐसा इसलिए क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने शॉट सेलेक्शन को लेकर सरफराज को काफी बातचित कि थी .

सुनील गावस्कर ने लगाई थी लताड़

publive-image Sarfaraz Khan and devdutt padikkal

इस दौरान सुनील गावस्कर ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan)को टेस्ट क्रिकेट में शॉट चयन का महत्व समझाया था. इसी वजह से वह सरफराज से वह नाराज हो गए होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई के बल्लेबाज ने उनकी बात नहीं मानी. फिर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने बताया कि जब उनकी मुलाकात डॉन ब्रैडमैन से हुई तो उन्होंने उन्हें टाइमिंग और शॉट सेलेक्शन की अहमियत बताई. सनी ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इसका पालन किया.

सुनील गावस्कर ने खड़े किए सवाल

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने कहा- 'गेंद ऊपर की ओर पिच हुई थी. यह इस शॉट के लिए नहीं था. उसने कोशिश की और कीमत चुकाई. आप टी के बाद पहली गेंद खेल रहे हैं, खुद को थोड़ा समय दें.  डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था- हर बार जब मैं गेंद का सामना करता हूं, भले ही मैं दो सौ पर हूं, मुझे लगता है कि मैं शून्य पर हूं और यहां सरफराज खान (Sarfaraz Khan)सेशन की पहली ही गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं.

"कृपया गावस्कर को सॉरी कहें" - सरफराज

हालांकि, बाद में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शॉट सिलेक्शन पर सुनील गावकसर से माफी मांगी. नेशनल न्यूज के मुताबिक सरफराज ने दुबई स्थित बिजनेसमैन श्याम भाटिया के जरिए गावस्कर से माफी मांगी. श्याम ने पहले इन दोनों की मीटिंग कराई थी. अखबार ने भाटिया के हवाले से लिखा,

'सुनील उन्हें बता रहे थे कि सबसे महत्वपूर्ण चीज शॉट सेलेक्शन है. बहुत जरुरी है. उनसे करीब 45 मिनट तक बात होती रही. फिर मैच में टी टाइम के तुरंत बाद वह एक बेहद बेवकूफी भरे शॉट पर आउट हो गए. सुनील काफी गुस्से में थे और उन्होंने कमेंट्री के दौरान यहां तक पूछ लिया कि वह क्या कर रहे हैं. अगले दिन सरफराज फिर मेरे साथ थे और उन्होंने कहा- सर, कृपया गावस्कर को सॉरी बोल दीजिए. मुझसे गलती हो गयी! मैं यह गलती दोबारा नहीं करूंगा.

सरफराज खान की बल्लेबाजी दमदार दिखी

आपको बता दें कि इस शॉट के अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan)ने कोई गलती नहीं की जो साफ नजर आ रही थी. अब तक मुंबई के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए तीन मैच खेले हैं. लेकिन तीनों मैचों में ऐसा नहीं लगा कि वह नये खिलाड़ी हों. दरअसल, उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह टेस्ट फॉर्मेट में माहिर बल्लेबाज हों. साथ ही उन्होंने जिस तरह से अपने शॉट्स खेले उसने सभी को दीवाना बना दिया. उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वह एक परिपक्व खिलाड़ी हैं.

सरफराज खान का भविष्य

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया. इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रन का आंकड़ा पार किया. दरअसल, सरफराज खान ने अब तक 5 टेस्ट पारियों में 3 अर्धशतक लगाए हैं, अगर सरफराज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं.

जिसमें 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सरफराज खान ने तीन बार पचास रन का आंकड़ा पार किया है. अगर वह भविष्य में भी भारत के लिए ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो बहुत संभव है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के दिग्गज खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये भी पढें : IPL शुरू होने से 9 दिन पहले इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया बड़ा धोखा, मजबूरन इस नए-नवेले प्लेयर को जोड़ना पड़ा साथ

sunil gavaskar Ind vs Eng Sarfaraz Khan