विराट कोहली की इस मामले में तारीफ कर सरफराज खान ने लूटी महफिल, बयान सुन RCB फैंस हो जाएंगे खुश

author-image
CA Hindi Desk
New Update
sarfaraz-khan-said-this-big-thing-in-praise-of-virat-kohli-the-rcb-fans-will-be-happy-to-hear

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करना का मौका मिला था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपना डेब्यू किया और अपनी पहली ही सीरीज में सभी का दिल जीत लिया। सरफराज के डेब्यू मैच में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे।

लेकिन अब ये युवा खिलाड़ी किंग कोहली के साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करने के लिए काफी उत्साहित है। हालांकि, सरफराज खान पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में विराट के साथ खेल चुके हैं। उन्हीं दिनों को याद करते हुए उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखे 3 शब्द और मच गया तहलका, जानिए किसकी तरफ है ईशारा

Virat Kohli के जुनून की बराबरी कोई नहीं कर सकता

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का मानना है कि कोहली के जुनून और उनकी भावना की बराबरी कोई नहीं कर सकता। जियो सिनेमा से बात करते हुए सरफराज ने कहा,

"विराट कोहली का जुनून और आत्मविश्वास बेमिसाल है। जब भी मैं उन्हें देखता हूं, चाहे वह प्री-मैच मीटिंग हो या मैदान पर, वह पूरी टीम की कमान संभालते हैं। वह इस आत्मविश्वास के साथ बताते हैं कि किस गेंदबाज के खिलाफ कितने रन बनाएंगे और अगले दिन वही कर दिखाते हैं। यह बहुत खास गुण है।"

'मैने कोहली से काफी कुछ सीखा'

आईपीएल के दौरान कोहली से आत्म विश्वाश और अनुशासन सीखने को लेकर सरफराज खान ने आगे कहा,

"कोहली अपने खेल को लेकर बेहद स्पष्ट हैं। वह जानते हैं कि एक खिलाड़ी को क्या करना चाहिए और प्रशंसा या आलोचना से प्रभावित नहीं होना चाहिए। यह मेरा काम है, मुझे सुबह यह करना है, दोपहर में यह और शाम को यह करना है, और एक तय समय पर सोना है, यह मैंने उनसे सीखा। है।" 

Sarfaraz Khan ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था ड्रीम डेब्यू

सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पहले ही मुकाबले में उन्होंने 62 और 68 रनों की पारी खेली थी। वह अभी तक 3 टेस्ट मुकाबलों में 50 की औसत से 200 रन बना चुके हैं। वहीं अगर फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उनके नाम 50 मुकाबलों में 66.39 की औसत से 4183 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः सरफराज खान की बदली किस्मत..

Virat Kohli IND vs BAN Sarfaraz Khan