VIDEO: पिता ने सेहरा पहनाकर चूमा माथा, तो सरफराज खान ने शर्माते हुए उठाया दुल्हन का घूंघट, शादी में रोमांटिक हुए युवा क्रिकेटर  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sarfaraz Khan romantic video with his wife at the wedding went viral

Sarfaraz Khan: मुंबई की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले और भारतीय टीम में जगह न मिलने की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है. 25 साल के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कश्मीर के शोपिया की रहने वाली लड़की के साथ 6 अगस्त को निकाह किया है. उनकी शादी का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए उस वीडियो पर एक नजर डालते हैं...

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की शादी का एक छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो दो भाग में है. वीडियो के उपरी भाग में सरफराज खान अपनी पत्नी की घूंघट उठाते हुए दिखते हैं. दूसरे भाग में वे अपने पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस छोटी से क्लिप में सरफराज के पिता भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और सरफराज के सर को चूमते हुए वो अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

मेरी डेस्टिनी मुझे यहां लाई

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शोपियां में ही निकाह किया. इस दौरान काले रंग की शेरवानी पहने इस धुरंधर बल्लेबाज ने कुछ लोकल मीडिया चैनल्स से बात भी की इसमें कश्मीर में शादी करने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरी डेस्टिनी मुझे मुंबई से दूर कश्मीर में लेकर आई है. कश्मीरी लड़की से निकाह डेस्टिनी का ही खेल है. एक दिन इसी डेस्टिनी की वजह से भारत के लिए खेलूंगा.' 

घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

sarfaraz khan sarfaraz khan

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए रनों का अंबार लगाया है. वे घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. सरफराज खान ने 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 13 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 3559 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 301 है. इसके अलावा 26 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक लगाते हुए 469 रन उन्होंने बनाया है. शादी के बाद इस खिलाड़ी का एकमात्र इंतजार टीम इंडिया की कैप है. देखना है ये जल्दी मिलती है या फिर इसमें अभी और वक्त लगना है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की प्रैक्टिस में घुसा ‘चीता’, फिर 3 घंटे हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

Sarfaraz Khan