Sarfaraz Khan की इंग्लैंड दौरे पर गौतम गंभीर ने कराई वापसी, टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ देनी होगी अग्निपरीक्षा!

Published - 17 May 2025, 06:00 PM | Updated - 17 May 2025, 06:01 PM

Gautam Gambhir Made Sarfaraz Khan Return On England Tour To Make A Place In Team India He Will Have To Face The Litmus Test Against England A

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच अगले महीने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए की 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान भी कर दिया है। जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सरफराज खान की वापसी कराई है। लेकिन भारतीय टीम में वापसी के लिए उन्हें इन टेस्ट मैचों में अच्छा परफॉर्म करना होगा।

Sarfaraz Khan की टीम में वापसी

Gautam Gambhir Made Sarfaraz Khan Return On England Tour To Make A Place In Team India He Will Have To Face The Litmus Test Against England A 1

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है। इंडिया ए की टीम जून में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसमें तेज गेंदबाज सरफराज खान को भी मौका मिला है। लेकिन भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह बनाने के लिए गेंदबाज को अच्छा परफॉर्म करके दिखाना होगा। अगर वो इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिल सकता है।

Sarfaraz Khan को 2024 में मिला था टीम इंडिया में आखिरी मौका

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम में आखिरी बार साल 2024 में मौका मिला था। न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट खेला था, इसके बाद वो भारतीय टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, तो अब हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स ने उन्हें भारतीय टीम में वापसी का एक सुनहरा मौका दे दिया है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में भी मौका मिल सकता है। जिसके चलते सरफराज के लिए ये किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है।

पिछले दो सीजन से IPL का हिस्सा नहीं हैं Sarfaraz Khan

आईपीएल 2025 में सरफराज खान को किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा है। वो पिछले आईपीएल भी किसी टीम में शामिल नहीं किए गए थे। खिलाड़ी ने अब तक कुल 50 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 585 रन बनाए हैं, इसमें सिर्फ एक हाफ सेंचुरी शामिल है। उन्होंने साल 2015 में आरसीबी के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। साथ ही वो आखिरी बार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। जहां पर उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें खिलाड़ी ने 53 रन ही बनाए थे।

ये भी पढ़ें- 8 साल के बाद टीम इंडिया में मिला इस भारतीय खिलाड़ी को वापसी को मौका

Tagged:

Gautam Gambhir Ind vs Eng Sarfaraz Khan
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर