टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अपनी फिटनेस के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं. उसमें सबसे टॉप पर नाम विराट कोहली का आता हैं. जिन्होंने अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए फिटनेस से कभी समझौता नहीं किया. वहीं उनकी राह पर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी निकल चुके हैं.
लेकिन, अभी भी कुछ प्लेयर्स ऐसे जो अपना वजन कम करने की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें रहे हैं. बढ़के मोटापे की वजह स उनका खेल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. आइए इस रिपोर्ट मे जानते हैं 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर बढते वजन की वजह से चौपट हो रहा है!
1. सरफराज खान
इस लिस्ट में पहला नाम घरेलू क्रिकेट में धुआंधार रन बनाने वाले सरफराज खान का है. जिन्हें लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी और आखिरकार केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका दे दिया गया.
लेकिन, इस बीच सवाल ये है कि क्या उन्हें मुख्य 11 में जगह मिल पाएगी? वहीं अगर जगह मिल भी गई तो क्या सरफराज खान अपने बढ़े हुए वजन के चलते टीम इंडिया में फिट हो भी पाएंगे या नहीं। क्योंकि अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में सरफराज खान का सिलेक्शन नहीं हो पाया था. जिस पर बीसीसीआई के गुप्त सुत्रों ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उनका सिलेक्शन टीम इंडिया बढ़ते वजन के चलते नहीं हो पा रहा है. जिस पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की थी.
2. रमेश पवार
टीम इंडिया (Team India) के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रमेश पवॉर उन क्रिकेटरों में से एक है. जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला. साल 2004 में डेब्यू करने वाले रमेश पवॉर को मोटापे की वजह से ज्यादा मौके नहीं मिल सकें. उन्होंने साल 2007 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. उसके बाद उन्हें कभी मौका नहीं मिला. वह भारत के लिए 2 टेस्ट और 32 वनडे मैच ही खेल सके. जिसमें उन्होंने क्रमनुसार 6, और 34 विकेट लिए.
3. राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का सपना देख रहे हैं. लेकिन, उनका यह ख्वाब बढ़ते भजन की वजह से पूरा नहीं हो पा रहा है. भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस को मैनटेन करना होगा. उन्हें मैन इन ब्लू में जगह बनाने के लिए खास अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. बा दें कि राहुल तेवतिया ने 10 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16 की औसत से 210 रन बनाए हैं. जबकि 25 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने कर दिया है मजबूर