Ajit Agarkar: बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. मुख्य चयनकर्ता बनते ही ये दिग्गज एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही थी उनके मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलेंगे. ऐसा होता भी दिख रहा है. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने चयनकर्ता की कमान संभालते ही सरफराज खान और राहुल त्रिपाठी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
Ajit Agarkar के चयनकर्ता बने ही चमकी युवा खिलाड़ियों की किस्मत
दरअसल, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 24 जुलाई से शुरू होने वाले देवधर ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय वेस्ट जोन टीम में जगह दी है. ऐसे में अब इन दोनों के लिए टीम इंडिया में जाने का रास्ता खुल सकता है. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए अक्सर नजरअंदाज किया जाता है. ऐसे में इन दोनों के पास इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश करने का मौका होगा.
आपको बता दें कि देवधर ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2019-20 सीजन में हुआ था और उसके बाद कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका. इंटर-जोनल 50 ओवर का टूर्नामेंट इस साल 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पूरी तरह से पुडुचेरी में खेला जाएगा. इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
सरफराज खान और राहुल त्रिपाठी के अलावा इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
इसके अलावा इस पंद्रह सदस्यीय टीम में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने सरफराज खान और राहुल त्रिपाठी के अलावा पृथ्वी शॉ को टीम में चुना है. इसके साथ ही आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तूफानी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है. बता दें कि देवधर ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कमान प्रियांक पांचाल के कंधों पर है.
देवधर ट्रॉफी वेस्ट जोन टीम
प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बवाने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गाजा, राजवर्धन हंगरगेकर।
स्टैंडबाय: चेतन सकारिया, तुषार देशपांडे, युवराज डोडिया, ए काज़ी, कथन पटेल