टीम इंडिया में एंट्री मिलते ही सरफराज खान ने लगाई बड़ी गुहार, छोटे भाई को भी डेब्यू देने की BCCI से कर दी मांग
Published - 30 Jan 2024, 07:21 AM

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले नई टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें मुख्य तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. रविंद्र जडेजा और केएल राहुल इंजरी के चलते दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार चुना गया. जबकि सबसे चौकाने वाला फैसला सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर रहा.
उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया. जिसके बाद परिवार में काफी खुशी का महौल है. इस दिन का लंबे अरसे से इंतजार किया जा रहा था. टीम इंडिया के लिए चुने जाने पर सरफराज की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने अपने भाई की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बीसीसीआई से इशारो-इशारो में एक बड़ी डिमांड कर दी है.
Sarfaraz Khan ने अपने भाई को बताया खुद से बेहतर बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Sarfaraz-Khan-1-1024x577.jpg)
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में करीब 60 की धुआंधार औसत से रन बनाए. उसके बावजूद भी उन्हें सिलेक्ट नहीं किया जा रहा था. यही कारण था कि बीसीसीआई को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. खैर! खुशी की बात यह कि उन्हें फाइनली टीम इंडिया का टिकट मिल गया है. जबकि उनके भाई मुशीर खान अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों भाई धमाकेदार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं सरफराज ने अपने छोटे भाई को खुद से बेहतर बल्लेबाज बताते हुए कहा,
"मुशीर मुझसे बेहतर बल्लेबाज है. कभी-कभी, मैं संघर्ष कर सकता हूं, लेकिन उसकी तकनीक को देखने और वह जो कर रहा है उस पर काम करने की कोशिश करने से मुझे आत्मविश्वास मिलेगा. जब मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा होता हूं, तो मैं उसकी तरफ देखता हूं और सीखना."
Sarfaraz Khan said, "Musheer is a better batter than me. Sometimes, I may be struggling, but watching his technique and trying to work out what he's doing would give me confidence. When I'm not batting well, I look at him and learn". (Espncricinfo). pic.twitter.com/iy2uuU6Kzl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2024
क्या प्लेइंग-11 मिल पाएगी जगह?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Sarfaraz-Khan-1-1024x577.jpg)
आखिरकार एक लंबे अर्से के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया का टिकट को मिल गया है. लेकिन, ऐसे में फैंस के मन बड़ा सवाल यह जरूर चल रहा होगा कि क्या सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में जगह मिल पाएगी? शायद इस सवाल का जवाब कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास होगा? ह किस खिलाड़ी की जगह सरफराज को एकादश में फीट करेंगे?
सरफराज मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं उन्होंने इस पोजिशन में घरेलू क्रिकेट में जमकर रन कूटे हैं. गिल और अय्यर इस समय बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. इन दोनों में किसी एक प्लेयर की जगह सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है? इस सवाल का जवाब 2 फरवरी को मिल जाएगा कि वह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं?
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: इंग्लैंड से हार के बाद जसप्रीत बुमराह पर गिरी गाज, इस हरकत के लिए ICC ने ठोका जुर्माना
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर