WTC फाइनल में नहीं चुने पर टूटा सरफराज खान का दिल, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली अपनी भड़ास

author-image
Alsaba Zaya
New Update
WTC फाइनल में नहीं चुने पर टूटा सरफराज खान का दिल, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली अपनी भड़ास

टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को ओवल मैदान पर खेलेगी. WTC फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाना है. वहीं 25 अप्रैल को बीसीसीआई ने भी WTC फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में नए खिलाड़ियों के साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. लेकिन एक खिलाड़ी अपने सिलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नराज़ दिखाई दिया और उसने बीसीसीआई के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया.

चयन नहीं हुआ तो टूटा दिल

publive-image

दरअसल सरफारज़ खान ने बीसीसीआई द्रारा टीम में न शामिल करने पर नराज़गी ज़ाहिर की है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के माध्यम से WTC फाइल का स्क्वाड जारी किया जिसके तुरंत बाद ही सरफराज़ खान ने अपनी नराज़गी जताई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टूटे हुए दिल के साथ इमोजी साझा किया जिससे फैंस काफी इमोशनल हो गए. सरफराज़ खान को पूरी उम्मीद थी कि उनका चयन WTC फाइनल के लिए किया जाएगा. लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

सरफराज़ ने मचाया था धमाल

publive-imageगौरतलब है कि सरफराज़ खान ने इस बार घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखया था. साल 2022-23 में खेली गई रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 556 रन बनाए थे. सरफराज़ खान ने इस दौरान तीन शतक और 1 अर्धशतक भी बनाया था. उनका औसत 92.66 का रहा था. सरफराज़ खान के घरेलू क्रिकेट पर नज़र डाले तो उन्होंने 79 की औसत के साथ 37 मैच में 3505 रन बनाया है. टीम इंडिया में उनके सिलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का भी गुस्सा फूटा है.

रणजी से संन्यास लेंगे सरफराज़ खान ?

publive-image

दरअसल फैंस का गुस्सा भी बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उनका सिलेक्शन न किए जाने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. एक फैंस ने दावा करते हुए लिखा कि अगर आपको आईपीएल के अधार पर ही WTC का चयन करना है तो रणजी ट्राफी को बैन कर देना चाहिए. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कर्म करते रहो और फल की चिंता मत करो. बहरहाल सरफराज़ खान को उनके फैंस अश्वासन देते हुए नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एक ही नाव पर सवार है दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, ये 3 कमिया दोनों टीमों के लिए बन रही हैं शर्मनाक हार

Sarfaraz Khan ICC WTC Final 2023