6,6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में सरफराज खान का धमाका, गेंदबाजों की जमकर कुटाई, ठोका ताबड़तोड़ तिहरा शतक!

Published - 14 Feb 2025, 07:54 AM

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में Sarfaraz Khan का धमाका, गेंदबाजों की जमकर कुटाई, ठोका ताबड़तोड़ तिहर...
6,6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में Sarfaraz Khan का धमाका, गेंदबाजों की जमकर कुटाई, ठोका ताबड़तोड़ तिहरा शतक! Photograph: (Google Images)

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम को नायाब खिलाड़ी के रूप में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जैसा होनहार खिलाड़ी मिला है. इस खिलाड़ी अपने घाकड़ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार डेब्यू किया. बैक टू बैक 3 फिफ्टी देखने को मिली. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला सका. लेकिन, रणजी ट्रॉफी में उनका हमेशा से ही जलवा देखने को मिला. इस बीच उनकी एक विशाल पारी सुर्खियों में गई है जो उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 301 रनों की यादगार पारी खेली थी.

Sarfaraz Khan ने रणजी ट्रॉफी में UP के खिलाफ ठोका तिहरा शतक

Sarfaraz Khan ने रणजी ट्रॉफी में UP के खिलाफ ठोका तिहरा शतक
Sarfaraz Khan ने रणजी ट्रॉफी में UP के खिलाफ ठोका तिहरा शतक Photograph: ( Google Image )

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का कोई सहानी नहीं है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी रन बनाए हैं. उनका औसत 65.61 का रहा है. जिसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने गेंदबाजों की कितनी कुटाई की होगी. बात साल 2020 की है. जब मुंबई के वानखेड़े का मैदान था. रणजी ट्रॉफी में मुंबई और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने सामने थी.

इस मुकाबले में सरफराज खान ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान कप्तान अदित्या तारे ने छठे स्थान पर बैटिंग के लिए भेजा. सरफराज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और 391 गेंदों में नाबद 301 रनों की विशाल पारी खेली. उनकी पारी में 30 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले. सरफराज को ट्रिपल हंड्रेड के लिए मैच ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानिक किया गया.

 Sarfaraz Khan

UP vs Mumbai: मैच का नहीं निकल सका निर्णय

रणजी ट्रॉफी में 19 जनवरी, 2020 में खेले गए इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. अंकित राजपूत की कप्तानी में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 625 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं 8 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. यूपी की ओर से पहली पारी में अकाशदीप नाथ ने 115, रिंकू सिंह ने 84 और उपेंद्र यादव ने 203 रन की पारी खेली.

जवाब में पहली पारी में बैटिंग के लिए आई मुंबई की टीम ने 688 रन बनाए और 7 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी. मगर, इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और दोनों टीमों के ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, RCB के साथ ये टीम करेगी ओपनिंग, बदल गई टूर्नामेंट की तारीख और मैच संख्या!