बड़ी खबर: सरफराज खान हुए IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर, इस वजह से अचानक लिया गया फैसला

Published - 10 Sep 2024, 10:44 AM

sarfaraz-khan out of ind vs ban test series due to this reason

Sarfaraz Khan: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के पहले मैच के लिए BCCI ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के सरफराज खान को भी शामिल किया गया है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है। उसके मुताबिक सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं

टीम से बाहर हुए Sarfaraz Khan!

  • दरअसल, हाल ही में BCCI ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीमों की घोषणा की है। लगभग सभी चार टीमें पहले जैसी ही हैं।
  • लेकिन कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है क्योंकि वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। इनमें शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं।
  • BCCI ने उन सभी खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है। लेकिन BCCI ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को रिलीज नहीं किया, जो चौंकाने वाला है।

केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की!

  • सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को रिलीज ना करने से यह साफ है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने वाला है।
  • साथ ही टीम मैनेजमेंट सरफराज की जगह केएल राहुल को तरजीह देने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच 12 से 15 सितंबर तक खेले जाएंगे।
  • पहले मैच के लिए टीम इंडिया के सभी सदस्य 12 सितंबर से चेन्नई में कैंप में शामिल होंगे। यह कैंप खिलाड़ियों के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास के लिए अहम है।
  • लेकिन इसमें सरफराज नहीं होंगे, जिससे यह साफ है कि वह प्लेइंग 11 में नहीं रहने वाले हैं।

सरफराज से पहले केएल राहुल को मिलेगी तरजीह

  • आपको बता दें कि प्लेइंग 11 में पांचवें नंबर पर खेलने के लिए केएल राहुल और सरफराज (Sarfaraz Khan) के बीच प्रतिस्पर्धा थी।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई के इस बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया था। राहुल सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण जगह के हकदार थे।
  • लेकिन दिलीप ट्रॉफी में बीसीसीआई द्वारा लिए गए फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि केएल राहुल पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। जबकि सरफराज खान को मौका मिलना मुश्किल है। हालांकि दूसरे टेस्ट में उन्हें आजमाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ इस वजह से सरफराज खान नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज, टीम का ऐलान होते ही टूटा बल्लेबाज का दिल

Tagged:

kl rahul Sarfaraz Khan team india IND vs BAN duleep trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.