सरफराज खान या रजत पाटीदार किसे मिलेगी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह? बैटिंग कोच ने खुद किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सरफराज खान या रजत पाटीदार किसे मिलेगी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह? बैटिंग कोच ने खुद किया खुलासा

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के साथ ही टीम को केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के रुप में दो बड़े झटके भी लगे. ये दोनों दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद अहम है.

लेकिन टीम इंडिया प्लेइंग XI के चयन संबंधी परेशानी से जूझ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को लेकर है. इसको लेकर टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने अहम बयान दिया है.

Sarfaraz Khan या रजत पर कोच का बयान

Vikram Rathour Vikram Rathour

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI पर अपनी राय रखते हुए विक्रम राठौड़ ने कहा कि, 'सरफराज खान (Sarfaraz Khan)  या रजत पाटीदार में से किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल काम है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों में प्लेइंग XI में किसे मौका मिलेगा इस पर आखिरी समय में फैसला कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा लिया जाएगा. इनके चयन में पिच की स्थिति काफी अहम होगी.' 

वनडे में डेब्यू कर चुके पाटीदार

Rajat Patidar Rajat Patidar

रजत पाटीदार एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और अपनी क्षमता का प्रदर्शन वे घरेलू क्रिकेट के साथ ही IPL में कर चुके हैं. मौजूदा रणजी ट्रॉफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले रजत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में संपन्न सीरीज में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को टेस्ट के साथ ही टी 20 फॉर्मेट में भी डेब्यू का इंतजार है. पाटीदार 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4000 रन बना चुके हैं.

सरफराज को अंतराष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

घरेलू क्रिकेट में लगातार कई वर्ष से अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अब जाकर पहली बार टीम में शामिल होने का मौका मिला है वो भी तब जब विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी अलग अलग वजहों से टीम का हिस्सा नहीं हैं. अगर सरफराज को प्लेइंग XI में मौका मिलता है तो फिर उन्हें इसका भरपूर फायदा उठाना होगा. मुंबई का ये  26 साल का धाकड़ खिलाड़ी 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 3912 रन बना चुका है.

ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Ind vs Eng Vikram rathour Sarfaraz Khan Rajat Patidar