सेंचुरियन टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद श्रेयस अय्यर का पत्ता कटना तय, रिप्लेस करेगा 120 किलो का खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
सेंचुरियन टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद Shreyas Iyer का पत्ता कटना तय, रिप्लेस करेगा 120 किलो का खिलाड़ी

Shreyas Iyer: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा . वैसे तो इस टेस्ट मैच में भारत की पूरी बैटिंग यूनिट फेल रही है, लेकिन एक बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन की खूब चर्चा हो रही है.

वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा. उनकी जगह चयनकर्ता एक बेहतरीन खिलाड़ी की टीम में एंट्री करवा सकते है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी अक्सर अपने वजन की वजह से चर्चा में रहता है. कौन हैं ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं.

Shreyas Iyer का बेहद खराब प्रदर्शन

publive-image

मालूम हो कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय मध्यक्रम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं. सेंचुरियन की उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने अय्यर के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए. यह पहली बार नहीं है कि अय्यर का खराब प्रदर्शन देखने को मिला हो, वह पहले भी इसी तरह का प्रदर्शन कर चुके हैं. इन असफलताओं के बाद उनका टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है.

श्रेयस अय्यर की जगह सरफराज खान को मिल सकता मौका

Sarfaraz KHan (2)

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. अय्यर की जगह लेने के लिए सरफराज खान का नाम सबसे ऊपर है. आपको बता दें कि सरफराज लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. वह लंबे समय से भारतीय टीम में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो सकता है. उनकी जल्द ही टीम में एंट्री हो सकती है. इसका कारण उनका हाल ही में साउथ अफ्रीका में 61 गेंदों में शतक लगाया था।

Sarfaraz Khan ने शानदार शतकीय पारी खेली

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहला टेस्ट) से पहले एक इंट्रा प्रैक्टिस मैच खेला गया था. इस मैच में सरफराज खान भी शामिल थे. इस दौरान उनका धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने 63 गेंदों में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

इस प्रदर्शन से उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 41 मैचों में 71 की औसत और 69 की स्ट्राइक रेट से 3657 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक निकले हैं. साथ ही इस दौरान नाबाद 301 रन बनाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

ये भी पढ़ें : 19 मैचों में 31 की औसत, फिर भी टीम इंडिया से बाहर नहीं होता ये फ्लॉप खिलाड़ी, सेटिंग से बनाए बैठा है जगह

team india shreyas iyer Sarfaraz Khan