शतक जड़ने के बाद भी पुणे टेस्ट से बाहर होंगे Sarfaraz Khan, सालों से सेलेक्टर्स से ऐसे ही देते आए हैं धोखा

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। इसके बावजूद उन्हें एक बड़े कारण से दूसरे टेस्ट से ड्रॉप होना पड़ सकता है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Sarfaraz

Sarfaraz Khan: साल 2016 में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट में करुण नायर (Karun Nair) ने चेन्नई के मैदान पर तिहरा शतक जड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे।

हालांकि इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया और आज तक वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर भी फैंस के मन में यही शंका है कि वह भी करुण नायर की तरह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ड्रॉप ना हो जाए।

 यह भी पढ़ेंः चोट से फिर टूटे Rishabh Pant, इतने मैचों के लिए हुए बाहर, खुद भावुक बयान देकर फैंस को दिया अपडेट

दोनों के बीच क्या है कनेक्शन?

Karun and sarfaraz

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तुलना करुण नायर से इसलिए की जा रही है क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों का कनेक्शन काफी गहरा है। सरफराज की परिस्थिती ठीक वैसी ही है, जैसी 2016 में करुण नायर की थी। उस सीरीज में उन्हें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह टीम शामिल किया गया था।

उनकी वापसी हुई तो करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं, सरफराज की बात करें तो शुभमन गिल के चोटिल होने बाद उनकी बेंगलुरु टेस्ट में वापसी हुई। अब गिल की वापसी के बाद सरफराज खान को भी टीम से बाहर होना पड़ सकता है। 

Sarfaraz Khan को टीम में देखना चाहते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

Aakash chopra on sarfaraz Khan

न्यूजीलैंड के किलाफ पहले टेस्ट में 150 रनों की पारी के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने सरफराज खान को टीम में बनाए रखने की बात कही है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अपी राय देते हुए कहा था कि सरफराज खान 26 अक्टूबर से पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखेंगे, भले ही शुभमन गिल (Shubhman Gill) की टीम में वापसी हो जाए।

बेंगलुरु टेस्ट में Sarfaraz Khan ने खेली थी ऐतिहासिक पारी

Sarfaraz memorable inings

बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सरफराज खान ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका। उन्होंने 195 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 18 चौक्के और 3 छक्के शामिल थे। इस पारी के बाद से ही उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टीम में शामिल करने की चर्चाएं होने लगी है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: बेंगलुरू टेस्ट में हार मिलते ही पत्नी के साथ कीर्तन में पहुंचे Virat Kohli, अनुष्का ने झूम झूमकर गाया भजन

IND vs NZ karun nair Sarfaraz Khan