WTC Final में केएल राहुल, भरत और ईशान नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग

WTC Final: टीम इंडिया 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेली जानी वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस बडे टूर्नामेंट भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. जिसे हाल ही में भारत ने भारत में 2-1 से पटखनी दी थी. लेकिन इंग्लैंड की सरजमीं पर रोहित शर्मा एंड कंपनी किसी हार में हलक में नहीं लेना चाहेंगी. व

हीं इससे पहले BCCI की चाल से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, भरत और ईशान किशन की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की कसौटी पर खरा नहीं उतरे. जिसकी वजह से यह खिलाड़ी अब WTC 2023 फाइनल के लिए नया विकेटकीपर के रूप में नजर आ सकता है.

इस युवा खिलाड़ी ने WTC Final के लिए शुरू की तैयारी 

India Squad WTC Final: WTC फाइनल की टीम को लेकर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था. लेकिन इस बार रोहिक शर्मा (WTC Final) में भारत को चैंपयन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट देने के लिए कमर कस ली है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजरअंदाज कर दिया गया था. जिसके बाद बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर फैंस के क्रोध का सामना करना पड़ा था. वहीं अब इस खिलाड़ी ने WTC Final से पहले प्रैक्सिट करना शुरू कर दी है.

सरफराज खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें सरफ़राज खान विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के लिए ये अच्छे संकेत हैं. WTC फाइनल के लिए में टीम इंडिया सरफ़राज खान को मौका दे सकती है. इसका फैसला मई के पहले सप्ताह में हो जाएगा. क्योंकि इस दौरान टीम के 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाना है.

IPL में दिल्ली के लिए संभाल सकते हैं विकेटकीपिंग का मौर्चा

Sarfaraz Khan To Perform Wicket-keeping Duties For Delhi Capitals In IPL 2023

आईपीएल का 16वां जल्द ही यानि 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसकी पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाना है. ऐसे में सभी टीमों नें कैंप लगाकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होके बाहर होने के बाद सरफराज को विकेट के पीछे मोर्चा संभालते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: “कोई भी मेरी तरह बैटिंग नहीं करता…”, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, पंत-शॉ को लेकर कह दी ऐसी 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...