IND vs ENG: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का खराब फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में युवा टीम ने अंग्रेजों के खिलाफ सीरीज तो जीत ली है, लेकिन अभी भी कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रबंधन कुछ खास खुश नहीं होगा। जिसमें से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के साथ ही एक और नाम शामिल है। इस खिलाड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला था। वहीं अब लगता है कि युवा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है।
Rajat Patidar के अलावा ये खिलाड़ी भी फ्लॉप
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के संयुक्त शानदार बल्लेबाजी प्रयास के चलते भारत ने रांची टेस्ट में एक यादगार जीत हासिल की, पहले 2 दिन पिछड़ने के बावजूद चौथे दिन मैच का नतीजा मेजबानों के पक्ष में रहा। चौथी पारी में 192 रन बनाकर भारत ने मुकाबले के साथ ही सीरीज भी अपने नाम की।
हालांकि ये रनचेज इतना आसान नहीं रहा क्योंकि सलामी जोड़ी की अच्छी शुरुआत के बाद मिडल ऑर्डर ने धोखा दे दिया। मात्र 20 रन के भीतर टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। जिसमें से सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का रहा ये दोनों ही खिलाड़ी खाता खोलने में कामयाब नहीं हो पाए।
इस खिलाड़ी के खड़ी हुई मुश्किल
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के लिए ये सीरीज किसी डरावने सपने से कम नहीं गुजर रही है। 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 62 रन निकले हैं जिसमें से 32 रन तो पहली पारी में ही आ गए थे। दूसरी ओर सरफराज खान के लिए रांची टेस्ट बड़ा इम्तेहान था जिसमें वो बुरी तरह से फेल हो गए। डेब्यू टेस्ट की 2 पारियों में 2 फिफ्टी के बाद उनसे टीम मैनेजमेंट को बड़ी उम्मीद थी।
लेकिन मुश्किल पिच पर खान के बल्ले से सिर्फ 14 और 0 का स्कोर ही बनाया। ऐसे में अब उनकी जगह पर सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि अगर केएल राहुल आखिरी टेस्ट में फिट होकर वापस आए तो उन्हें अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है।
क्यों सरफराज खान का टिकना मुश्किल
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा है, ये बात तो अब जग जाहिर हो चुकी है। घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया के दरवाजे से महरूम रखा गया। एक सच ये भी है कि केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे दिग्गज इस सीरीज में नदारद रहे हैं। तब जाकर सरफराज को मौका मिला। अब उन्हें बेहद कम ही मौके मिलेंगे अगर वो इसमें भी अपने आप को पूरी तरह से साबित नहीं कर पाए तो उन्हें टीम से बाहर करने में प्रबंधन 2 मत नहीं रखेगा।
यह भी पढ़ें - ध्रुव जुरेल को मिला रांची टेस्ट जिताने का इनाम, MG मोटर्स ने गिफ्ट कर दी इतनी महंगी कार