Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दो मैच के लिए विराट कोहली को भी टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन सीरीज़ शुरू होने से पहले उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया. उन्होंने बोर्ड को निजी कारण बता कर दो टेस्ट मैच के लिए छुट्टी ले ली थी.
उनकी जगह पर रजत पाटीदार को मौका दिया गया था. अगर विराट बचे हुए तीन मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर एक भारतीय खिलाड़ी का बेटा बचे हुए तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकता है. ये खिलाड़ी 80 की औसत के साथ रन कूट रहा है.
Virat Kohli की जगह मिल सकता है मौका
हम बात कर रहे सरफराज़ खान की, जिनके पता नौशाद खान भी क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने भी घरेलू क्रिकेट में भाग लिया है. हालांकि कभी उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं अब उनके बेटे सरफराज़ खान का बल्ला इन दिनों खूब बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंन इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के बीच खेली जा रही 4 दिवसिय टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली है. अब ऐसा लग रहा है कि वे भारतीय टीम में जल्द ही अपनी जगह बना लेंगे.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खोला मोर्चा
इस मैच में इंग्लैंड लायंस पहली पारी में 152 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंडिया A की ओर से हिस्सा लेते हुए सरफराज़ खान ने 160 गेंद में 161 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 18 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम किए. अपनी पारी के दौरान सरफराज़ ने 100.62 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि अंत में वे ओलिवर प्राइस की गेंद पर आउट हो गए. सरफराज़ की पारी के बदौलत इंडिया A ने पहली पारी में 493 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
बीसीसीआई ने किया सम्मानित
बीसीसीआई ने हाल ही में हुए वार्षिक सामारोह में सरफराज़ खान को माधवराव सिंधिया आवॉर्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने साल 2021-22 रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. सरफराज़ ने इस सीज़न 6 मैच की 9 पारियों में 122.75 की औसत के साथ 982 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे.
ये भी पढ़ें: सिर्फ घर का शेर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, विदेश में जाते ही खुल जाती है पोल, रोहित शर्मा का है फेवरेट
ये भी पढ़ें: एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित