सरफराज खान की होने जा रही वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सरप्राइज एंट्री, BCCI की इस परीक्षा को कर लिया पास
Published - 27 Sep 2025, 05:36 PM | Updated - 27 Sep 2025, 05:41 PM

Sarfaraz Khan : सरफराज खान (Sarfaraz Khan) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में सरप्राइज एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस युवा बल्लेबाज ने बीसीसीआई के महत्वपूर्ण फिटनेस और स्किल टेस्ट को पास करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने आखिरकार उन्हें टीम में जगह दिला सकती है। अगर सरफराज (Sarfaraz Khan) का टीम में चयन होता है तो इससे भारत के मध्यक्रम के लिए नई मजबूती मिलेगी। प्रशंसक सरफराज को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्साहित हैं।
Sarfaraz Khan की सरप्राइज एंट्री!
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आखिरकार टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद है। यह सिलेक्शन इसलिए भी खास है क्योंकि कई बार उनका नाम चर्चा में रहा, लेकिन फिटनेस टेस्ट में असफल रहने की वजह से उन्हें अंतिम टीम में जगह नहीं मिल पाई।
हालांकि इस बार सरफराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सबसे अहम परीक्षा "यो-यो टेस्ट" को पास कर लिया है और इसी के साथ उनकी टीम में एंट्री के दरवाजे लगभग खुल गए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिटनेस टेस्ट पास कर सरफराज ने चयनकर्ताओं की मुश्किलें आसान कर दी हैं क्योंकि उनका चयन प्रदर्शन की वजह नहीं बल्कि फिटनेस के कारण रह जाता था।
ये भी पढ़ें- क्लब क्रिकेट भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर प्रेम के चलते खेल गया एशिया कप 2025 के मैच
यो-यो टेस्ट में 17+ का स्कोर
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित यो-यो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17+ का स्कोर हासिल किया है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि उन्होंने फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। वैसे भी बैटिंग में उनका क्लास सभी को पता है, मसला सिर्फ फिटनेस का होता था, इस बार वो भी क्लियर हो गया है।
टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट का पास होना अनिवार्य शर्त है, और यही वजह है कि सरफराज को पहले कई बार बाहर रहना पड़ा। लेकिन इस बार उन्होंने सभी संदेहों को दूर कर दिया है। उनका स्कोर यह दर्शाता है कि अब वे न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि फिटनेस के मामले में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की फिटनेस हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है।
लेकिन सरफराज को जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था तो उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम शुरू किया। अब यो-यो टेस्ट पास करने के बाद जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है उसके मुताबिक सरफराज ने लगभग 17 किलो वजन घटाया है। जिसके बाद वो काफी ज्यादा शेप में आ गए हैं। हाल ही में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दल का ऐलान हुआ तो अजीत अगरकर ने उनके चयन न होने की वजह सरफराज की चोट और फिटनेस बताया था।
🚨 SARFARAZ KHAN HAS PASSED THE YO-YO TEST 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2025
- His score is 17+ in the Yo Yo Test and ready for the Cricket action. pic.twitter.com/KYlY9ydv5E
टीम इंडिया के लिए नई उम्मीद
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का टीम में शामिल होना भारत के लिए बड़ी राहत और उम्मीद की किरण हो सकती है। लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने चयनकर्ताओं को बार-बार अपनी प्रतिभा का अहसास कराया है। अब जब उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है, तो माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें डेब्यू का सुनहरा मौका मिल सकता है।
भारतीय मध्यक्रम में स्थिरता की कमी को देखते हुए सरफराज का जुड़ना टीम को मजबूती देगा। फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह युवा बल्लेबाज कब इंडियन जर्सी में मैदान पर उतरे और अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत को नई जीत की राह दिखाए।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने शोएब अख्तर की कर दी बोलती बंद, शर्मा को लेकर दिया ऐसा जवाब, पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची
Tagged:
indian cricket team team india Ajit Agarkar bcci Sarfaraz Khan west indies cricket team Ind vs WI Test Series