Sarfaraz Khan , team india, Rohit Sharma , irani cup 2024

Rohit Sharma: टीम इंडिया 27 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर WTC की पॉइंट टेबल में अपनी बढ़त बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि चेन्नई टेस्ट में कई मैच विनर को नजरअंदाज किया था। इनमें एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल रहा, जिसकी जगह अंतिम ग्यारह में पक्की मानी जा रही थी लेकिन उसे मौका नहीं मिला और अब कानपुर टेस्ट से भी उसके बाहर होने की खबर ने हैरान कर दिया है।

Rohit Sharma कानपुर टेस्ट से भी इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर!

दरअसल 27 सितंबर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट में भिड़ेगी। इसी बीच देश में घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया ईरानी कप के लिए सरफराज खान को रिलीज कर सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया की टेस्ट टीम में उनका चयन सिर्फ नाम के लिए ही हुआ था।

सरफराज खान की टीम इंडिया से होगी छुट्टी!

ऐसी खबरें हैं कि सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी लोकेश राहुल के साथ अपना पक्ष बरकरार रखते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीसीसीआई 1 से 5 अक्टूबर तक होने वाले ईरानी कप के लिए सरफराज खान को भारतीय टीम से रिलीज करने पर विचार कर रहा है।

ताकि वह इस टूर्नामेंट में मुंबई टीम के लिए खेल सकें, इसलिए उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के दूसरे टेस्ट मैच में भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। किसी खिलाड़ी को अंतिम एकादश के लिए तभी विचार किया जा सकता है, जब वह दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम समय में घायल हो जाए। अन्यथा उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा।

सरफराज को लेकर क्या होगा आखिरी फैसला?

सूत्रों के हवाले से आई इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर भी सरफराज खान को ईरानी कप में भाग लेने के लिए रिलीज करने को तैयार हैं। अजीत अगरकर का मानना ​​है कि अगर कोई खिलाड़ी मैच से पहले नेट प्रैक्टिस में चोटिल नहीं हुआ है तो उसे रिलीज करने में कोई दिक्कत नहीं है।

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के मैदान पर खेलेगी। वहीं, ईरानी कप के मुकाबले लखनऊ के मैदान पर खेले जाएंगे। दोनों शहरों के बीच की दूरी महज एक घंटे की है, इसलिए माना जा रहा है कि सरफराज खान को लेकर आखिरी फैसला दूसरे टेस्ट से पहले आखिरी चरण में लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सरफराज खान हुए बाहर तो मुशीर खान की हुई एंट्री

ये भी पढ़ें :  मुशीर खान और पृथ्वी शॉ की चमक उठी किस्मत, BCCI ने अचानक दी टीम में एंट्री