ब्रेकिंग: सरफराज खान की IPL 2024 से पहले अचानक चमकी किस्मत, मोटी रकम देकर इस फ्रेंचाइजी ने जोड़ा अपने साथ

author-image
Nishant Kumar
New Update
ब्रेकिंग: सरफराज खान की IPL 2024 से पहले अचानक चमकी किस्मत, मोटी रकम देकर इस फ्रेंचाइजी ने जोड़ा अपने साथ

Sarfaraz Khan: मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. इस तरह सरफराज डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गये. टीम इंडिया में ड्रीम डेब्यू के बाद अब मुंबई का ये बल्लेबाज आईपीएल में दोबारा एंट्री करने जा रहा है. मुंबई के इस बल्लेबाज को अपने साथ शामिल करने के लिए एक फ्रेंचाइजी बड़ी रकम देने को तैयार है. आइए आपको बताते हैं ये कौन सी टीम है?

इंग्लैंड के खिलाफ Sarfaraz Khan का प्रदर्शन लाया रंग

publive-image

मालूम हो कि आईपीएल 2024 अगले महीने 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन के शुरू होने से पहले हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan)की किस्मत चमक सकती है. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए. दूसरी पारी में सरफराज ने 72 गेंदों पर 68 रन बनाए. इस बीच उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. इंग्लैंड के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन के बाद केकेआर फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

केकेआर से जुड़ सकते हैं सरफराज

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर की मेंटर वाली केकेआर सरफराज को शामिल कर सकती है. आपको बता दें कि शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी मुंबई के इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को शामिल करने में लगातार दिलचस्पी दिखा रही है. केकेआर (KKR) अपने बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए इस युवा बल्लेबाज पर दांव खेल सकती है.

सरफराज को लेने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित खुद गौतम गंभीर हैं. मालूम हो कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. ऐसे में ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद सरफराज आईपीएल में कैसे आ सकते हैं? ये सबसे बड़ा सवाल है. तो मुंबई के ये बल्लेबाज आईपीएल में कैसे उतर सकते हैं?

सरफराज खान किस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस?

आपको बता दें कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) केवल एक ही तरीके से आईपीएल में प्रवेश कर सकते हैं और वह यह है कि अगर टीम का कोई भी खिलाड़ी लीग शुरू होने से पहले या उसके दौरान चोटिल हो जाता है, तो उसके रिप्लेसमेंट के रूप में नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल के चलते इन दिनो टीम इंडिया से बाहर है. अगर वो फिट नहीं होते हैं तो, ये सरफराज के लिए बड़ा चांस हो सकता है.

इसलिए कोलकाता के पास रिप्लेस करने का विकल्प का मौका है. केकेआर एक विकेटकीपर-बल्लेबाज को भी शामिल करना चाहेगा क्योंकि केएस भरत के रूप में उनके पास केवल एक ही भारतीय विकेटकीपर है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए केकेआर टीम में मुंबई के खिलाड़ी की जगह कौन लेगा।

ऐसा रहा है सरफराज खान का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईपीएल में आरसीबी, पीबीकेएस और डीसी के लिए खेल चुके हैं. इन टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 50 मैचों में 22.5 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से केवल 585 रन बनाए. पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए चार मैचों में 85.49 की स्ट्राइक रेट और 13.25 की औसत से सिर्फ 53 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: बुमराह कप्तान, अश्विन उपकप्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

kkr Kolkata Knight Riders Sarfaraz Khan IPL 2024