Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जानी है. पहला मैच 19 सितंबर से होने वाला है, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों पर ज़ोर दे रहे हैं. हालांकि टेस्ट सीरीज़ से पहले एक खिलाड़ी की पोल खुल गई है. ये खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है.
Team India का ये खिलाड़ी हुआ फ्लॉप
- भारत और बांग्लादेश सीरीज़ से पहले टीम इंडिया (Team India)के कुछ खिलाड़ी तमिलनाडु में आयोजित हो रही बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.
- इस टूर्नामेंट में मुबंई की ओर से सरफराज़ खान भी हिस्सा ले रहे हैं साथ ही वो कप्तानी भी संभाल रहे हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मुकाबले में उनकी ओर से खराब बल्लेबाजी देखी गई.
- तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्लेइंग इलेवन के खिलाफ हिस्सा लेते हुए सरफराज़ खान बुरी तरीके से फ्लॉप हुए.
नहीं खुला खाता
- पहली पारी में सरफराज़ खान ने मुंबई के बाकी बल्लेबाजों की तरह निराश प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 गेंद में 6 रन बनाए. जिसनें 1 चौके शामिल हैं. वहीं दूसरी पारी में सरफराज़ से मुंबई को खासा उम्मीदें थी लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
- उन्होंने 4 गेंद में 0 रन बनाए. अब ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से सरफराज़ खान का पत्ता साफ हो सकता है. उन्हें सेलेक्टर्स नजरअंदाज़ कर सकते हैं.
इस साल ही मिला था मौका
- सरफराज़ खान को इस साल ही भारत का पहली बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ की आखिरी तीन मैच के लिए शामिल किया गया था.
- उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैच में 50 की औसत के साथ 200 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट