Team India में डेब्यू तो मिला लेकिन अब नहीं होगी इस खिलाड़ी की वापसी, भरी जवानी में बर्बाद हो सकता है करियर
Published - 05 May 2025, 04:03 PM | Updated - 05 May 2025, 04:04 PM

Table of Contents
Team India : भारत की टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरान उसे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई इस टेस्ट सीरीज के लिए मई के दूसरे हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। टीम इंडिया के ऐलान से पहले एक खिलाड़ी के बाहर होने की चर्चा है। चौंकाने वाली बात यह है कि उसने पिछले साल डेब्यू किया था। उसे महज एक साल बाद ही बाहर किया जा सकता है। आइए जानते हैं वह कौन है
Team India से बाहर किया जाएगा यह खिलाड़ी

दरअसल, सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए रजत पाटीदार और करुण नायर को बीच के ओवरों में शामिल कर सकते हैं।
क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका पिछला सीजन काफी अच्छा रहा है। साथ ही, उनका फॉर्म भी इस समय काफी अच्छा है। यही एक वजह है कि उन्हें उनकी शानदार फॉर्म का इनाम मिल सकता है। अगर वह ये दोनों जगह बना लेते तो सरफराज कहां खेलते?
Team India से कट जाएगा सरफराज खान का पत्ता
मालूम हो कि सरफराज खान भी मिडिल ओवर के बल्लेबाज हैं। वह टीम इंडिया के लिए भी इस पोजीशन पर खेल चुके हैं। लेकिन करुण और रजत की एंट्री से मिडिल ओवर में सरफराज खान की जगह बनती नहीं दिख रही है। मालूम हो कि सरफराज खान ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं, तो उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिला।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाए। फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुना गया। लेकिन उन्हें मौका ही मिल पाया, इसके बाद इंग्लैंड सीरीज में उनके सिर पर बाहर होने की तलवार लटक रही है।
ऐसा रहा है अब तक का उनका अंतरराष्ट्रीय करियर
अगर टीम इंडिया (Team India) में सरफराज खान के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में 37 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
Tagged:
Ind vs Eng team india Sarfaraz Khan