तीसरे टेस्ट में डेब्यू करेंगे सरफराज खान, इस सीनियर खिलाड़ी की जगह कप्तान रोहित ने दिया मौका

Published - 12 Feb 2024, 07:43 AM

Sarfaraz Khan ,Ind vs Eng , team india, Kl Rahul

Sarfaraz Khan: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस दौरान भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर का पता टीम से कट गया है, जबकि रजत पाटीदार और सरफराज खान को बरकरार रखा गया. दूसरे मैच में रजत को सरफराज से पहले प्राथमिकता दी गई. लेकिन अब तीसरे मैच में मुंबई के खिलाड़ी का डेब्यू तय माना जा रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा, जिसमे सरफराज को भारतीय टीम की डेब्यू कैप मिल सकती है. लेकिन उन्हें किस खिलाड़ी की जगह मौका दिया जाएगा, आइये जानते हैं.

सीनियर खिलाड़ी की जगह Sarfaraz Khan को मिल सकता मौका

Virender Sehwag and sarfaraz khan

मालूम हो कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया की टीम में मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. लेकिन तीसरे मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. उन्हें मध्यक्रम में जगह मिल सकती है. आपको बता दें कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और शुभमान गिल का खेलना तय है.

केएल राहुल के खेलने पर संशय

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

उनके बाद चौथे नंबर पर केएल राहुल आते हैं. लेकिन मालूम हो कि वह टीम के साथ तो है पर उन्हें प्लेइंग 11 में जगह तभी मिलेगी, जब वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. यानी उनके खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है. हालांकि, अगर राहुल पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका मिल सकता है. टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की जगह सरफराज को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. क्योंकि श्रेयस अय्यर भी अब सरफराज के डेब्यू में बाधा नहीं बन सकते.

श्रेयस अय्यर की हो चुकी है टीम इंडिया से छुट्टी

ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों से श्रेयस अय्यर का नाम टीम इंडिया से गायब है. अय्यर को टीम इंडिया से बाहर क्यों किया गया, इस बारे में बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है.

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर. ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

ये भी पढ़ें: ईशान बने कप्तान, चहल उपकप्तान, जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 युवाओं को मिला मौका

Tagged:

team india kl rahul Ind vs Eng Sarfaraz Khan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर