Sarfaraz Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में ऐतिहासिक पारी खेली। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए और भारत की इस मैच में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़, सरफराज ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
Sarfaraz Khan ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान पहली पारी में बिना खाता खोले पविलयन लौट गए थे। हालांकि उनके अलावा 4 और बल्लेबाज ऐसे रहें जिन्होंने खाता नहीं खोला लेकिन सरफराज एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो दूसरी पारी में 150 के आंकड़ें तक पहुंचे। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी किया। सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे। उनके इसी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सरफराज खान उनसे आगे निकल गए हैं। वह पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 150 रन बनाए हो।
पहली पारी में 0 और दूसरी पारी शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सरफराज खान- 0 और 150 (बनाम न्यूजीलैंड, 2024)
सचिन तेंदुलकर- 0 और 136 (बनाम पाकिस्तान, 1999)
शुभमन गिल- 0 और 119 (बनाम बांग्लादेश, 2024)
सुनील गावस्कर- 0 और 118 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977)
शिखर धवन- 0 और 114 (बनाम न्यूजीलैंड, 2014)
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ Sarfaraz Khan का शतक
बेंगलुरु के मैदान पर सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट जड़ा। इसके अलावा उनका ये पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक भी रहा। लेकिन उनके इस टेस्ट शतक को भारतीय टेस्ट इतिहास का 550वां शतक रहा। भारत के लिए पहला टेस्ट शतक 1933 में लाला अमरनाथ ने लगाया था। इसके बाद 550वां टेस्ट शतक सरफराज खान ने लगाया।