IND vs NZ :भारत के 46 पर ALL OUT होते ही हुआ नई टीम का ऐलान! ऋषभ पंत और ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी हुए बाहर

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ)बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन पर ऑल आउट हो गई। यह भारत का अपने घर में सबसे कम स्कोर है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 sarfaraz khan , kl rahul , rishabh pant ,  team india, ind vs nz

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन पर ऑल आउट हो गई। यह भारत का अपने घर में सबसे कम स्कोर है। साथ ही ऋषभ पंत के रूप में झटका लगा है। विकेटकीपिंग करते समय उनके घुटने में चोट लग गई। ऐसे में उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले दो मैचों में खेलने की उम्मीद कम ही है। खास बात यह है कि कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम से सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि दो और खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। कौन है ये प्लेयर , आइए आपको बताते हैं

IND vs NZ: ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर 

 sarfaraz khan , kl rahul , rishabh pant ,  team india, ind vs nz

आपको बता दें कि ऋषभ पंत के उसी पैर में चोट है, जिसका 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना के बाद ऑपरेशन हुआ था। ऐसे में जब उनके पैर में चोट लगी तो वे अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रहे  थे। ऐसे में मैच के बाद रोहित शर्मा ने पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उनके पैर में काफी सूजन है, इसलिए उन्हें आराम देना होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड (IND vs NZ)के खिलाफ अगले दो मैचों में बाहर हो सकते हैं।

सरफराज और राहुल हो सकते हैं बाहर

 sarfaraz khan , kl rahul , rishabh pant ,  team india, ind vs nz

मालूम हो कि बीसीसीआई ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ  (IND vs NZ) पहले मैच के लिए ही भारत की टीम का ऐलान किया है। दूसरे और तीसरे मैच के लिए अभी भारत की टीम का ऐलान होना बाकी है। पंत का इन दोनों मैचों से बाहर होना तय लग रहा है। अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो।

हालांकि, सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि सरफराज खान और केएल राहुल को भी मौका नहीं मिलने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

सरफराज और राहुल का प्रदर्शन

गौरतलब है कि बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) भारत के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। लेकिन सरफराज और राहुल का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा। क्योंकि इन दोनों ने फील्डिंग में बेहद खराब खेल दिखाया। मालूम हो कि राहुल ने शुरुआत में स्लिप में टॉम लैथम का आसान कैच छोड़ दिया था।

सरफराज ने मैदान में भी कई गलतियां की, इन्हीं छोटी-छोटी गलतियों की वजह से भारत अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हार सकता है। यही वजह है कि ये तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : रसेल-नरेन समेत इन 3 खिलाड़ियों को KKR ने किया रिटेन, स्टार्क-वेंकटेश-रिंकू समेत इन अहम खिलाड़ियों को IPL 2025 से रिलीज कर चौंकाया

 

team india rishabh pant IND vs NZ Sarfaraz Khan