Sarfaraz Khan: भारत के युवा अनकैप्ड बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान ने घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रचंड फॉर्म से तहलका मचा रखा है. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उनके चर्चे इस समय सोशल मीडिया से लेकर अख़बार तक में हो रहे हैं. खान डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. उनके लिए जल्द ही टीम इंडिया का दरवाज़ा खुल सकता है.
हालांकि सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) को इतना काबिल बनाने में सबसे बड़ा हाथ उनके पिता नौशाद खान का रहा है. जिन्होनें सरफ़राज़ के पीछे काफी मेहनत मशक्कत की है. ग़ौरतलब है कि उनके पिता ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि सरफ़राज़ खान को अर्जुन तेंदुलकर से जलन होती थी.
Sarfaraz Khan को होती थी अर्जुन से जलन
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) दोनों बचपन से मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं. दोनों ने अलग-अलग एजग्रुप में एक दूसरे के साथ जमकर क्रिकेट खेला है. ऐसे में सरफ़राज़ के पिता नौशाद खान ने इस बात का खुलासा किया कि सरफ़राज़ को अर्जुन से जलन होती थी कि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. नौशाद खान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि,
"सरफराज जूनियर गेम्स में अर्जुन के साथ खेलता था. एक दिन वो मेरे पास आया और बड़ी मासूमियत से कहा कि अब्बू अर्जुन कितना नसीब वाला है. अर्जुन सचिन सर का बेटा है. उसके पास कार, आईपैड है. ये सुनकर मैं कुछ बोला नहीं."
"लेकिन मैं अर्जुन से ज्यादा लकी हूं"
नौशाद खान ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि सरफ़राज़ के यह कहने के कुछ देर बाद ही वह अपने पिता के पास आए और उनके गले लग गए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह अर्जुन से ज़्यादा नसीबवाले हैं. क्योंकि उनके पिता उनके साथ पूरा दिन गुज़ारते हैं. लेकिन अर्जुन के पिता यानी सचिन तेंदुलकर ऐसा नहीं कर पाते. नौशाद खान ने कहा कि,
"लेकिन मैं अर्जुन से ज्यादा लकी हूं. मेरे पास आप हो जो अपना पूरा दिन मुझे दे सकते हो, अर्जुन के पिता उसके लिए ये नहीं कर सकते हैं."
बता दें कि सरफ़राज़ खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ में, घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं दिया गया. भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया.