रजत पाटीदार नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे विराट कोहली को रिप्लेस करने के हकदार, एक तो राहुल द्रविड़ से पंगा लेने की वजह से है बाहर
Published - 24 Jan 2024, 10:35 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की तैयारी चरम पर है. सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से होने जा रहा है. इस सीरीज़ के लिए विराट कोहली (Virat Kohli)को भी शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि उन्होंने सीरीज़ के आगाज़ होने से पहले ही निजी कारणों से छुट्टी ले ली.
अब उनकी जगह पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि पाटीदार नहीं बल्कि इन ये तीन खिलाड़ी विराट की गैरमौजूदगी के बाद टीम इंडिया के प्रबल दावेदार थे. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया है, बावजूद इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया.
सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)
लिस्ट मे पहला नाम सरफराज़ खान का आता है, जिन्होंने साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी में 92 की औसत के साथ 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए थे, इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया A की ओर से 68 रनो की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रही सीरीज़ के पहले मैच में सरफराज़ ने 96 रन बनाए थे, इसके अलावा दूसरे मैच में भी उन्होंने दूसरी पारी में 55 रन बनाए थे. इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं दिया गया.
ईशान किशन (Ishan Kishan)
टीम इंडिया से दूर चल रहे ईशान किशन को भी विराट की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता था. उन्हें साल 2023 में पहली बार भारतीय टीम की ओर से वेस्टइंडीज़ दौरे पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने भी खासा प्रभावित किया था और दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 52 रनो की नाबाद पारी खेली थी.
इसके अलावा उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले मैच में 58 रनों की पारी खेली थी और दूसरे मैच में 52 रन बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह नहीं चुना गया. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनके और टीम मैनेजमेंट के मध्य में तनातनी मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जब ईशान किशन पे मानसिक तनाव हेतू आराम मांगा तो प्रबंधन को उनकी ये बात रास नहीं आई। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने उन्हें रणजी खेलने के लिए कहा। लेकिन 19 जनवरी से शुरू हुए दूसरे राउंड में ईशान नदारद रहे.
देवदत्त पडिक्कल
बाएं हाथ के कर्णाटक के बल्लेबाज़ का देवदत्त पडिक्कल जलवा इन दिनों रणजी ट्रॉफी में भी देखनो को मिल रहा है. उन्होंने हाल ही में पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 193 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने गोवा के खिलाफ 103 रन बनाए थे. अब तक खेले गए 3 रणजी मुकाबले में पडिक्कल ने 369 रन बना लिए हैं. ऐसे में वे रजत पाटीदार से अच्छा विकल्प हो सकते थे. पडिक्कल ने अब तक भारत के लिए केवल 2 ही टी-20 मैच खेला है अब साफ हो गया है कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए अब और इंतेज़ार करना पड़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल