सरफराज खान पर लगा ग्रहण, फिर से चोटिल होकर इस पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
Published - 01 Sep 2025, 11:55 AM | Updated - 01 Sep 2025, 12:04 PM

भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया. उसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया. उनकी सोशल मीडिया पर फोटो काफी वायरल हुई थी. जिसमें उन्होंने अपना वजन कम किया और फोटो में काफी फिट दिख रहे थे. उसके बाद बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका कहर देखने को मिला.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक बनाए. जिसके बाद माना जा रहा था कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. होनी को कौन टाल सकता है. सरफराज खान को लेकर खबर यह कि बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.
क्या YO-YO TEST में फेल हो गए शुभमन गिल, अब नहीं खेलेंगे एशिया कप, सामने आई बड़ी सच्चाई
Sarfaraz Khan हुए चोटिल
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) घरेलू क्रिकेट में रन मशीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने रणजी में काफी रन बनाए हैं. जिसके दम पर उन्हें टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया की जर्सी में साल 2024 में डेब्यू करने का मौका मिल, लेकिन, BGT 2025 के बाद वह टीम से ड्रोप हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने लगातार अपनी फिटनेस पर काम किया और बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंच गए.
इस दौरान सरफराज शानदार लय में दिखे. उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दो (111 और 138 ) शतक ठोके थे. बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ते समय लगी थी. उनकी इस चोट को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है कि वह 3 सप्ताह से मैदान से बाहर रहेंगे.
दिलीप ट्रॉफी से बाहर हुए सरफराज!
दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इस टूर्नामेंट के लिए वेस्ट जोन की टीम में चुना गया था. उन्हें 4 सितंबर से सेंट्रल जोन के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल-2 में हिस्सा लेना था, लेकिन बुरी बाबू टूर्नामेंट में चोट लगने के बाद सरफराज खान के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है कि वह दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक, सरफराज खान क्वाडराइसप इंजरी के चलते दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. सूत्र की माने तो, 'सरफराज को क्वाडराइसप्स इंजरी हुई है, जो उन्हें हरियाणा के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे. वह हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं और सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रिहैब कर रहे हैं'.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलने पर मंडराया खतरा
भारतीय टीम अभी एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है. इस टूर्नामेंट के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है. इस बीच भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरूआत अक्टूबर में होगी.
मगर, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के चोटिल होने की वजह से उनका अब कमबैक करना मुश्किल लग रहा है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर, 2024 में खेला था. बता दें कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan)भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 11 पारियों में 37 की औसत से 371 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले.
IND vs WI 2025, टेस्ट सीरीज शेड्यूल
टेस्ट | तारीख | स्थान |
---|---|---|
1st टेस्ट | 2–6 अक्टूबर 2025 | अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) |
2nd टेस्ट | 10–14 अक्टूबर 2025 | नई दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम) |
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 शुरू होने से 7 दिन पहले टीम इंडिया को लगा झटका, मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर