वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में होने जा रही सरफराज खान की एंट्री, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
Published - 24 Sep 2025, 05:06 PM | Updated - 24 Sep 2025, 05:09 PM

Table of Contents
Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये घरेलू श्रृंखला अगले महीने की शुरुआत से होने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ये सीरीज खेलने के लिए तैयार है। विरोधी टीम भी भारतीय टीम के साथ सीरीज के लिए तैयार है।
लेकिन इसी बीच अब टेस्ट टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की एंट्री की उम्मीद जताई जा रही है। वो मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं। सरफराज खान हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड सीरीज में मौका नहीं मिला था।
इस खिलाड़ी के स्थान पर मिला Sarfaraz Khan को मौका
भारतीय टेस्ट टीम को वेस्टइंडीज टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को श्रेयस अय्यर के स्थान पर एंट्री मिल सकती है। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट बताया गया बै कि श्रेयस ने सेलेक्टर्स को बताया कि उनकी पीठ गंभीर स्थिति में है। वो 4 दिनों से ज्यादा मैदान पर रह नहीं सकते हैं।
साथ ही खिलाड़ी ने ये भी साफ किया है कि वो पिछले साल रणजी ट्रॉफी में बीच में आराम ले सकते थे, लेकिन ये ऑप्शन अब संभव नहीं है। वो रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। आने वाले समय में फिजियो और ट्रेनर्स से परामर्श लेकर ही निर्णय लेंगे। जिसके बाद माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस को मौका नहीं दिया जाएगा। लेकिन सरफराज खान को टीम में एंट्री मिल सकती है।
कैसा रहा है श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर
भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली गई सीरीज में आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में क्रिकेट खेला था। इसके बाद से वो टेस्ट टीम से बाहर हैं। वहीं, खिलाड़ी ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में डेब्यू किया था। अब तक श्रेयस 14 टेस्ट में 36.86 की औसत से 811 रन बना चुके हैं, इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी बनाए हैं। लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में भाग नहीं लेने वाले हैं।
Sarfaraz Khan ने फिटनेस को लेकर बटोरी थी सुर्खियां
भारतीय टीम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ऑस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी बार टीम में मौका मिला था। जहां पर वो सिर्फ बैंच पर बैठे थे, खिलाड़ी के खेलने का मौका नहीं मिला था। वो मैदान पर टेस्ट टीम के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में खेली गई टेस्ट सीरीज में दिखाई दिए थे। अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बना सके हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने अपना 10 किलों वजन घटाया था। इसे लेकर खिलाड़ी ने कहा था कि वो विराट कोहली से इन्पायर्ड हैं। अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए वो फिटनेस पर काफी ध्य़ान दे रहे हैं। साथ वजन भी घटाया है, ताकि वो टीम इंडिया के लिए अच्छी लय में बल्लेबाजी कर सके।
लेकिन इसके बाद भी सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था। वो इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जहां पर खिलाड़ी ने प्रभावशाली बल्लेबाजी भी की थी। लेकिन वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर