Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. बैजबॉल के नशे को तोड़ते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में 3-1 से शिकस्त दे दी है. 5वां टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से शुरु हो रहा है जिसमें जीत दर्ज कर भारतीय टीम 4-1 से इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज में कई युवाओं ने डेब्यू किया है और अपने प्रदर्शन से फैंस और विशेषज्ञों को चकित कर दिया है. इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है.
टेस्ट के लिए परफेक्ट है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जमकर तारीफ की है. गांगुली ने कहा कि, 'सरफराज एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जिस तरह की वो बल्लेबाजी करता है वो अन्य फॉर्मेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट के लिए ज्यादा उपयुक्त है. इस फॉर्मेट में उसका भविष्य बेहतर हो सकता है.'
पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी
टीम इंडिया (Team India) के लिए राजकोट में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले सरफराज खान ने (Sarfaraz Khan) यादगार प्रदर्शन किया था और दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाए थे. वे थोड़े दुर्भाग्यशाली अन्यथा डेब्यू टेस्ट में उनका शतक भी आ सकता था. सरफराज ने अपनी पहली पारी में 62 रन बनाए थे. वे रवींद्र जडेजा की वजह से रन आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में 68 रन पर नाबाद लौटे थे. तब कप्तान रोहित ने पारी घोषित कर दी थी.
धर्मशाला टेस्ट पर होगी निगाहे
राजकोट टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले सरफराज (Sarfaraz Khan) के लिए रांची में खेला गया उनके करियर का दूसरा टेस्ट कुछ खास नहीं रहा और वे दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. अब धर्मशाला टेस्ट में उन पर नजरें होंगी. फैंस और टीम इंडिया (Team India) चाहेगी कि वे बड़ा स्कोर कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले CSK पर टूटा दुखों का पहाड़, एक साथ यह 2 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर
ये भी पढ़ें- क्या सच में BJP की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं युवराज सिंह? अब खुद दिग्गज ने ऑफिशियल बयान देकर किया खुलासा