Sarfaraz Khan IPL Career: सरफराज खान का आईपीएल करियर

Published - 23 Jul 2024, 11:55 AM

Sarfaraz Khan

मुंबई के आक्रामक बल्लेबाज सरफराज खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. बाद में वह पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. सरफराज ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 50 मैच खेले हैं और 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है. उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 67 रन है. आइए सरफराज खान के आईपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं.

सरफराज खान का आईपीएल करियर (2015-2024)

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

अंडर-19 विश्व कप 2014 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, सरफराज खान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2015 आईपीएल के लिए साइन किया था. सरफराज ने 22 अप्रैल 2015 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 17 साल 177 दिन की उम्र में वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई. इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा था.

सरफराज की इस शानदार पारी से प्रभावित होकर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें झुककर अभिवादन किया था. उस सीजन सरफराज ने 13 मैच खेले और 156.33 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए. हालांकि, आईपीएल 2016 में उन्हें बहुत कम मैचों में खेलने का मौका मिला. 2016 सीजन में उनहोंने सिर्फ 5 मैच खेले और 33 की औसत से 66 रन बनाए. 2017 में सरफराज चोट के कारण पूरे सीजन आईपीएल से बाहर रहे. 2018 आईपीएल में उन्होंने वापसी की और आरसीबी के लिए 7 मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए. 2019 में आरसीबी ने सरफराज को रिलीज कर दिया और नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीद लिया.

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

2019 आईपीएल सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए 8 मैच खेले और 45 की औसत से 180 रन बनाए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2020 आईपीएल के लिए रिटेन किया. 2020 सीजन में उन्होंने पांच मैच खेले और 16.50 की औसत से सिर्फ 33 रन बनाए. 2021 के सीजन में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. 2022 आईपीएल की मेगा-नीलामी से पहले फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, उस सीजन वह 6 मैचों में 30.33 की औसत से सिर्फ 91 रन ही बना सके.

2023 आईपीएल में भी सरफराज खान कुछ खास नहीं कर सके और चार मैचों में 13.25 की औसत से केवल 53 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. 2024 आईपीएल की नीलामी में सरफराज खान को कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे.

वर्ष मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
2023 4 53 30 13.25 85.48 0 0 4 1
2022 6 91 36* 30.33 135.82 0 0 9 2
2021 2 0 0* 0.00 0.00 0 0 0 0
2020 5 33 14* 16.50 113.79 0 0 5 0
2019 8 180 67 45.00 125.87 0 1 19 4
2018 7 51 22* 10.20 124.39 0 0 7 1
2016 5 66 35* 33.00 212.90 0 0 7 4
2015 13 111 45* 27.75 156.33 0 0 12 2
कुल 50 585 67 22.50 130.58 0 1 63 14

सरफराज खान आईपीएल नीलामी कीमत

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

2015 आईपीएल नीलामी में सरफराज खान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. चार साल आरसीबी के लिए खेलने के बाद, सरफराज को 2019 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 लाख रुपये में खरीदा था. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में सरफराज को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया. सरफराज खान को आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था और फिर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे.

वर्ष टीम कीमत
2015 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 50 लाख रुपये
2016 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 50 लाख रुपये
2017 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 50 लाख रुपये
2018 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 30 लाख रुपये
2019 पंजाब किंग्स 25 लाख रुपये
2020 पंजाब किंग्स 25 लाख रुपये
2021 पंजाब किंग्स 25 लाख रुपये
2022 दिल्ली कैपिटल्स 20 लाख रुपये
2023 दिल्ली कैपिटल्स 20 लाख रुपये
2024 अनसोल्ड अनसोल्ड

आईपीएल में सरफराज खान के रिकॉर्ड्स

  • आईपीएल में खेलने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी (17 साल और 177 दिन).

Tagged:

Delhi Capitals Sarfaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.