Sarfaraz Khan: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. उन्होने कश्मीर के शोफिया जिले की रहने वाली रोमाना जहूर (Ramana Jahur) से निकाह कर लिया. उन्होंने अपने करीबियों के बीच मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी रचा ली है. उनका सोशल मीडिया पर एक शादी वाले दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सरफराज ने शादी वाले खास दिन टीम इंडिया में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया.
Sarfaraz Khan ने शादी के दिन किया बड़ा खुलासा
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की लगातार मांग की जा रही है. मगर बीसीसीआई द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में नहीं चुना गया. जिसके बाद उनके समर्थकों नाराजगी जाहिर की थी. वहीं इस मामले पर सरफराज खान ने शादी वाले दिए इंटरव्यू में कहा कि,
यूट्यूबर ने इंटरव्यू लेने से पहले सरफराज शादी की बधाई दी. उसके बाद सरफराज से सवाल पूछते हुए कहा कि इतिहास गवा है. आप इतना अच्छा खेलते हैं. रणजी में भी आपके काफी रन है. उसके बावजूद भी आपको टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. आपको क्या लगता हैं आगे चलकर आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलोंगे.
सफराज ने बड़ी सरलता और मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "जैसा कि आपने कहा कि अल्लाहाताला ने मेरे जोड़ा यहां लिखा था. अगर मेरे नसीब में इंडिया के लिए खेलना लिखा होगा तो मैं खेल जाऊंगा. फैंस सरफराज की इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.''
Indian #IPL cricketer Sarfaraz Khan married in #Shopian, Kashmir. He was welcomed and people of Shopian #wishes him a happy #married life.#Kashmir #BadaltaKashmir #cricketlovers #KashmirDevelopment #Rajouri #Article370 #Kashmirwitnesses #JammuAndKashmir pic.twitter.com/v2MXTXFfoZ
— Insha B (@Bhat_Insha01) August 6, 2023
घेरेलू क्रिकेट में 80 की औसत से बनाए हैं रन
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शानदार आकंड़े है. उन्होंनेब तक 158 मैच (88 टी20 मुकाबले भी शामिल) में ही 5221 रन बना चुके हैं,फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत (74.14) सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से ही कम है.
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास मैच में उच्चतम स्कोर नाबाद 301 रन है.वह इस फॉर्मेट में अब तक 13 शतक लगा चुके हैं. लिस्ट ए के 31 मुकाबलों में सरफराज खान ने 35.86 के औसत से 538 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक देखने को मिले. लेकिन उन्हें अब तक टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है.