भारत की घरेलू लीग रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस सीजन के आगाज के साथ ही हर मैच रोमांचक होता जा रहा है। इसी बीच आज यानि 21 दिसंबर को मुंबई और हैदराबाद के बीच इलाइट ग्रुप बी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ।
मुंबई के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सूर्यकुमार और रहाणे ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली। इसी बीच बीच 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बल्ले ने भी जमकर आग उगल रहा है।
Sarfaraz Khan ने खेली शानदार शतकीय पारी
मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजो ने तबाही मचा दी है। यशस्वी, सूर्या और कप्तान रहाणे ने धमाकेदार अंदाज में शानदार पारी खेली। इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भी अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। सरफराज ने 116 गेंदो का सामना करते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन पारी में 15 चौके शामिल रहे। उनकी जबरदस्त पारी के दम पर मुंबई की टीम ने 636 रन की बढ़त बना ली है।
मुंबई ने ठोके पहली पारी में 636 रन
रणजी ट्रॉफी में आज मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों ने कोहराम मचाकर रख दिया है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 5विकेट के नुकसान पर 636 रन बना दिए है। पहली पारी में मुंबई के तीन बल्लेबाजो ने शतक ठोका तो सूर्या ने 90 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।
यशस्वी ने 162, रहाणे ने 204 और सरफराज खान 123 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। हैदराबद की तरफ से सबसे ज्यादा कार्तिक और शशांक ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा तनय त्यागराजन ने अजिंक्या रहाणे का महत्वपूर्ण विकेट चटका।