Sarfaraz Khan: ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक अंदाज देखने को मिला।
उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए शेष भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा। मुंबई की टीम के ऑलआउट होने के बाद भी सरफराज खान का बल्ला नहीं रुका और वह पवेलियन नाबाद लौटे। इसी पारी की बदौलत मुंबई ने इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है।
Sarfaraz Khan ने खेली ऐतिहासिक पारी
सरफराज की ये पारी तब आई जब मुंबई की टीम एक समय मुश्किल परिस्थिती में थी। रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई ने 139 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसक बाद उन्होंने पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और फिर तनुश कोटियन (Tanush Kotian) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। जिसकी बदौलत मुंबई की टीम पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 537 रन लगा सकी। सरफराज खान ने 286 गेंदों में 222 रन बनाए जिसमें 25 चौक्के और 4 छक्के शामिल थे।
Sarfaraz Khan के नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड
इस पारी के साथ सरफराज खान ने एक साथ कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। ईरानी कप के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सरफराज खान मुंबई के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मुंबई के किसी भी क्रिकेटर ने ईरानी कप में ये कारनामा नहीं किया है।
इसके साथ ही वह ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. सरफराज खान ने आगे यशस्वी जयसवाल (21 साल और 63 दिन), प्रवीण आमरे (22 साल और 80 दिन) और गुंडप्पा विश्वनाथ (25 साल और 255 दिन) हैं।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले बिखेरा जलवा
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट के लिए सरफराज खान भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें ईरानी कप के लिए टीम से रिलीज कर दिया था। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ईरानी कप में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाकर सरफराज खान ने एक बार फिर अपने दावेदारी पेश कर दी है।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतते ही Rohit Sharma को हुआ तगड़ा नुकसान, इस वजह से नींद हुई हराम